Astrology, Zodiac Sign : ज्योतिषीय गणना के अनुसार आकाश मंडल में 360 अंश हैं, जिन्हें 12 राशियों और 27 नक्षत्रों में बांटा गया है. एक राशि में 30 अंश हैं. प्रत्येक भाग अपने-आप में एक आकृति का निर्माण करता है. इसी आकृति के आधार पर प्रत्येक राशि का नाम रखा गया है. आज बात कर रहे हैं मकर राशि की. जिन लड़कियों का नाम भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी, है, से शुरु होता है उनकी मकर राशि होती है.


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मकर राशि को 10वीं राशि बताया गया है. मकर राशि के स्वामी शनि हैं. शनि को एक विशेष ग्रह माना गया है. शनि की चाल बेहद धीमी बताई गई है. शनि एक राशि से दूसरी राशि में जाने पर लगभग ढाई वर्ष का समय लेते हैं. शनि को कर्मफलदाता और न्यायाधीश भी कहा गया है. शनि व्यक्ति को कर्म के आधार पर फल प्रदान करते हैं. जिन लड़कियों की राशि मकर होती है, उनकी पर्सनालिटी विशेष होती है. ऐसा माना जाता है कि इस राशि  जन्मी लड़कियां बेहद ही तेज-तर्रार और स्मार्ट होती हैं. ये जहां जाती हैं वहां सभी की नजर में आकर्षण का केंद्र बन जाती हैं. पल भर में किसी को भी अपना दीवाना बना देती हैं.


Navratri 2022 : नवरात्रि पर ये उपाय आपको बचाएंगे शनि की क्रूर दृष्टि से, इन राशियों पर है साढ़े साती और ढैय्या


आत्मविश्वास की नहीं रहती है कमी
मकर राशि की लड़कियों का दिमाग काफी तेज होता है. इनके अंदर आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं होती. ये किसी भी परिस्थिति में तुरंत ही ढल जाती हैं. ये लाइफ में आने वाली चुनौतियों से बिल्कुल भी नहीं घबराती हैं. ये अपने दम पर एक अलग मुकाम हासिल करने में कामयाब रहती हैं. ये अत्याधिक महत्वाकांक्षी होती हैं. अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए खूब मेहनत करती हैं. ये जिस चीज की एक बार ठान लेती हैं उस काम को करके ही दम लेती हैं.


परिश्रम के बाद लहराती हैं सफलता का परचम
मकर राशि की लड़कियां आत्मनिर्भर होती हैं. ये अपनी बौद्धिक क्षमता और मेहनत के दम पर हर काम में सफलता हासिल कर लेती हैं. इन्हें समाज में खूब मान-सम्मान प्राप्त होता है. इनके अंदर निर्णय लेने की गजब की क्षमता होती है. ये समय से पहले ही चीजों को भांप लेती हैं. ये कोई भी काम योजना बनाकर करती हैं. मकर राशि की लड़कियां अन्य राशि की लड़कियों से सबसे ज्यादा काम करने वाली मानी जाती हैं. इनके अंदर हर समय एक अलग ही ऊर्जा देखने को मिलती है. ये जल्दी से हार नहीं मानती.


जीवनसाथी के लिए समर्पित और गंभीर होती हैं
मकर राशि की लड़कियां अपने जीवनसाथी के प्रति समर्पित रहती हैं. अपने पति या लव पार्टनर से काफी प्यार करती हैं और उनकी खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती हैं. ये अपने घर परिवार के लोगों को साथ लेकर चलती हैं. ये अच्छी पत्नी और अच्छी बहू भी साबित होती हैं. इनका स्वभाव थोड़ा डॉमिनेट करने वाला भी माना जाता है.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Navratri 2022 : नवरात्रि में ये गलति कदापि न करें,'माता' हो जाती हैं नाराज


April horoscope 2022 : अप्रैल में इन राशि वालों को सेहत और धन को लेकर रहना होगा सावधान, जानें राशिफल