Surya Gochar July 2021: पंचांग के अनुसार 16 जुलाई 2021, शुक्रवार को सूर्य देव मिथुन राशि से कर्क राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. इस दिन आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है. इस दिन हस्त नक्षत्र रहेगा. चंद्रमा कन्या राशि में विराजमान रहेगा. 


कर्क संक्रांति (Kark Sankranti 2021)
सूर्य जब कर्क राशि में प्रवेश करते हैं तो इसे कर्क संक्रांति कहते हैं. कर्क संक्रांति का धार्मिक और ज्योतिष महत्व शास्त्रों में बताए गए है. कर्क संक्रांति से उत्तरायण काल का अंत माना जाता है. इसके साथ ही इस दिन से दक्षिणायन की शुरुआत होती है, यह स्थिति मकर संक्रांति तक रहती है. सूर्य देव इस दिन से दक्षिणायन होते हैं. इसके बाद सूर्य का उत्तरायण प्रारंभ होता है. शास्त्रों के अनुसार इस दिन सूर्य देव की पूजा का विशेष महत्व है. दक्षिणायन को देवताओं की रात्रि कहा जाता है. दक्षिणायन काल में सभी देवी-देवता योग निद्रा में होते हैं. दक्षिणायन से ही चातुर्मास का भी आरंभ माना जाता है. चातुर्मास का विशेष धार्मिक महत्व बताया गया है. इस मास में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं.


कर्क राशिफल (Kark Rashifal)
कर्क राशि में सूर्य का गोचर होने जा रहा है. इसलिए कर्क राशि पर इसका सबसे अधिक प्रभाव देखने को मिलेगा. कर्क राशि के प्रथम भाव में सूर्य का गोचर कुछ मामलों में परेशानी दे सकता है. इस दौरान आपको मानसिक तनाव हो सकता है. विचार अधिक आएंगे. जिनके साथ एक तारतम्यता बनाने में दिक्कत आएगी. धन के मामले में भी मिलेजुले परिणाम देखने को मिलेंगे. 


कर्क राशि वालों को सूर्य के गोचर में अहंकार से बचना होगा. वाणी को खराब करने से संबंध प्रभावित हो सकते हैं. जॉब की दृष्टि से ये गोचर कुछ हद तक लाभ प्रदान कर सकता है. प्रमोशन और ट्रांसफर की समस्या भी दूर हो सकती है. सेहत के मामले में लापरवाही भारी पड़ सकती है. पिता का आशीर्वाद प्राप्त करें.


सूर्य का उपाय



  • सूर्य की पूजा करें

  • आदित्य स्तोत्र का पाठ करें.

  • सूर्य मंत्र का जाप करें.

  • दान आदि के कार्यों में रूचि लें.


यह भी पढ़ें: 
Surya Gochar July 2021: कर्क राशि में सूर्य का राशि परिवर्तन, इन राशियों को रखना होगा ध्यान