Akshaya Tritiya 2021 Date: अक्षय तृतीया का पर्व पंचांग के अनुसार 14 मई 2021 शुक्रवार को मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को बहुत ही शुभ माना गया है. मान्यता है कि इस दिन शुभ और मांगलिक कार्य करने से उनका फल उत्तम और अक्षय होता है. इसीलिए अक्षय तृतीया का लोग इंतजार करते हैं. इन कार्यों को करने के लिए अक्षय तृतीया की तिथि को अत्यंत शुभ माना गया है-


- विवाह
- गृह प्रवेश
- भूमि पूजन
- नामकरण संस्कार
- व्यापार


इन चीजों को खरीद सकते हैं
वैशाख मास की अक्षय तृतीया का सोना खरीदने के लिए भी उत्तम बताया है. इसके साथ ही घर में कोई नई चीज खरीदकर लाने के लिए भी इस तिथि को सर्वश्रेष्ठ माना गया है. इन चीजों को खरीदकर घर पर ला सकते हैं-


- सोना
- आभूषण
- कार
- गैजेट्स
- कम्प्यूटर
- होम अप्लाइंसेस
- इलेक्ट्रॉनिक आइटम


अक्षय तृतीया पर दान का महत्व
अक्षय तृतीया पर दान का भी विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन इन चीजों का दान उत्तम बताया गया है-


- अन्न
- जल
- तिल
- सोना
- घी
- वस्त्र
- शहद
- मिट्टी का कलश 
- मौसमी फल
- धन


अक्षय तृतीया मुहूर्त
अक्षय तृतीया तिथि: 14 मई 2021, शुक्रवार 
तृतीया तिथि आरंभ: 14 मई 2021, प्रात: 05 बजकर 38 मिनट
तृतीया तिथि समापन: 15 मई 2021,प्रात: 07 बजकर 59 मिनट


अक्षय तृतीया शुभ चौघड़िया मुहूर्त
प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) :  प्रात: 05:38  से प्रात: 10:36
अपराह्न मुहूर्त (चर):  शाम 05:23 से शाम 07:04 
अपराह्न मुहूर्त (शुभ): अपराह्न 12:18 से अपराह्न 01:59
रात्रि मुहूर्त (लाभ): रात्रि 09:41 से रात्रि 10:59
रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर): रात्रि 12:17 से रात्रि 04:12 (15 मई )


सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का समय 14 मई 2021 को सुबह 05:38 बजे से, 15 मई 2021 को सुबह 05:30 बजे तक बना हुआ है. 


यह भी पढ़ें: 
Chanakya Niti : दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाना है तो चाणक्य की इन बातों को जरूर जान लें