Astrology: ज्योतिष शास्त्र में जब कोई ग्रह अपनी चाल बदलता है. राशि परिवर्तन करता है, तो इसे महत्वपूर्ण माना जाता है. इसी प्रकार से जब बड़े और महत्वपूर्ण ग्रह वक्री होते हैं तो इसका प्रभाव देश दुनिया के साथ मनुष्यों पर भी पड़ता है.


मकर राशि में शनि और मीन राशि में गुरू वक्री (Shani Vakri 2022, Guru Vakri 2022)
पंचांग की गणना के अनुसार वर्तमान समय दो बड़े ग्रह वक्री हैं. ज्योतिष शास्त्र में शनि और गुरू यानि बृहस्पति को बड़े ग्रहों की श्रेणी में रखा गया है. इस समय ये दोनो ही ग्रह वक्री हैं. विशेष बात ये है दोनो ही ग्रह अपनी ही राशि में वक्री है. शनि को मकर राशि और गुरू को मीन राशि का स्वामी माना गया है.


बुध वक्री कब होगा? (Budh Vakri 2022)
शनि, गुरू के बाद अब बुध ग्रह वक्री होने की तैयारी कर रहा है. पंचांग के अनुसार 10 सितंबर 2022, शनिवार को प्रात: 8 बजकर 42 मिनट पर कन्या राशि में बुध ग्रह वक्री होगा और इसके बाद 2 अक्टूबर 2022 को बुध कन्या राशि में ही मार्गी होगा.


ज्योतिष शास्त्र में तीन ग्रहों के वक्री होने का फल (Effect of retrograde)
तीन ग्रहों का एक साथ वक्री होना ज्योतिष ग्रंथों में महत्वपूर्ण माना गया है. शनि, गुरू और बुध का वक्री होना शुभ नहीं माना गया है. मान्यता है कि जब ये ग्रह एक साथ वक्री होते हैं तो परेशानियां बढ़ती हैं और धन संबंधी मामलों में हानि की स्थिति बनती है.


इन राशियों को रहना होगा सावधान (Rashifal in Hindi) 
इन तीनों ग्रहों के वक्री होने पर सभी 12 राशियां प्रभावित होंगी, लेकिन कुछ राशियों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है-


मेष राशि- इस राशि वालों को अपने स्वभाव पर ध्यान देना होगा. अधिक क्रोध काम बिगड़ सकता है. अनावश्यक विवादों में पड़ सकते हैं. चोट लगने का भी भय बना रहेगा.


कन्या राशि- बुध ग्रह (Budh Grah) आपकी राशि में ही वक्री हो रहे हैं. इसलिए आपको विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. धन से जुड़े मामलों में सोच समझ कर फैसले लें. धन का व्यय और हानि दोनों की संभावना बनी हुई है. त्वचा संबंधी रोग परेशान कर सकते हैं. स्वच्छता पर ध्यान दें. अधिक सोचने से बचें.


मकर राशि- शनि (Shani Dev) आपकी राशि के स्वामी हैं और आपकी ही राशि में शनि वक्री हैं. शनि इस दौरान गलत निर्णय ले सकते हैं, इसलिए बिना विचार के कोई कदम न उठाएं. दूसरों की सलाह की भी पड़ताल कर लें. शत्रु इस दौरान हानि पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं.


मीन राशि- मीन राशि में गुरू वक्री (Guru Vakri 2022) हैं. आय में वृद्धि करने की सोच रहे हैं तो कुछ दिनों तक ओर धैर्य बनाए रखना होगा. इस दौरान बड़ा निवेश सोच समझ करें. वरिष्ठ पदों पर बैठे लोगों से संबंध प्रभावित हो सकते हैं. पेट संबंधी रोग परेशान कर सकते हैं.


Panchak September 2022: शुभ कार्य करने जा रहे हैं तो जल्द कर लें, क्योंकि इस दिन से लगने जा रहा है 'चोर पंचक'


Pitru Paksha 2022: पितृ ऋण से मुक्ति पाने के लिए कहां करें श्राद्ध और पिंडदान, यहां जानें


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.