Budh Gochar,Budh Rashi Parivartan 2021: वृष राशि में बुध अपनी यात्रा को पूर्ण करने के बाद मिथुन राशि में आ गए है. मिथुन राशि बुध की अपनी राशि मानी जाती है. यानि की मिथुन राशि के स्वामी बुध हैं. जब कोई ग्रह अपनी ही राशि में आता है तो उसकी क्षमता में वृद्धि होती है. इसके साथ ही शुभ फल प्राप्त होते हैं.

जुलाई 2021 में पहला राशि परिवर्तनबुध का राशि परिवर्तन जुलाई के महीने का पहला राशि परिवर्तन है. आषाढ़ मास में बुध ग्रह का राशि परिवर्तन कई क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मेष राशि से मीन राशि तक तो इस गोचर का प्रभाव पड़ेगा ही, इसके साथ देश और दुनिया पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा.

बुध ग्रह का स्वभावज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को सभी ग्रहों का राजकुमार कहा गया है. यह एक सौम्य ग्रह है. बुध ग्रह को मिथुन और कन्या राशि का स्वामी माना गया है. बुध की उच्च राशि कन्या है, जबकि मीन बुध की नीच राशि है. अश्लेषा, ज्येष्ठा और रेवती नक्षत्र का स्वामी भी बुध को ही माना गया है. बुध के प्रभाव वाले व्यक्ति बुद्धि के तेज होते हैं, हर चीज और विषय को बहुत अच्छे ढंग से समझने की क्षमता रखते हैं. ऐसे लोग तार्किक सोच के होते हैं. वकालत, व्यापार, शिक्षा, संगीत, वाणिज्य, शेयर बाजार और कम्युनिकेशन आदि के क्षेत्र में अच्छा कार्य करते हैं और सफलता भी प्राप्त करते हैं.

Chanakya Niti: इन गलत आदतों के कारण हमेशा बनी रहती है धन की कमी, नहीं मिलता है लक्ष्मी जी का आशीर्वाद

बुध मिथुन राशि में कब तक रहेंगे?पंचांग के अनुसार बुध ग्रह मिथुन राशि में 07 जुलाई 2021 से 25 जुलाई 2021 तक रहेंगे. इसके बाद बुध कर्क राशि में आ जाएंगे.

मिथुन राशि में 'राजयोग'वर्तमान समय में सूर्य मिथुन राशि में गोचर कर रहे हैं. बुध ग्रह के साथ आने से इस राशि में एक राजयोग का निर्माण हो रहा है, जिसे ज्योतिष शास्त्र में बुधादित्य योग कहा जाता है. ये योग सूर्य और बुध की युति से बनता है. इसे एक शुभ फल प्रदान करने वाला योग माना गया है. 

कन्या राशिफलबुध के राशि परिवर्तन से कन्या राशि वालों को अत्यंत शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं. यह गोचर कन्या राशि वालों के लिए हर क्षेत्र में अच्छा फल प्रदान करेगा. जॉब, बिजनेस, करियर, शिक्षा और संचार आदि के क्षेत्रों से जुड़े लोगों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. बुध को शुभ बनाए रखने के लिए भगवान गणेश जी की प्रत्येक बुधवार को पूजा करें.

यह भी पढ़ें:Sawan Somwar Vrat 2021: सावन का पहला और आखिरी सोमवार कब है? यहां देखें सावान के सोमवार की पूरी लिस्ट