Sawan 2021 Start Date and End Date : आषाढ़ का महीना समाप्त होने के बाद श्रावण का महीना आरंभ होता है. श्रावण के महीने को ही सावन का महीना कहा जाता है. हिंदू कैंलेडर के अनुसार आषाढ़ मास को चौथा और सावन के महीने को पांचवां मास माना गया है. पूजा पाठ के लिए सावन का महीना सबसे उत्तम महीनों में से एक माना गया है.


सावन मास में भगवान शिव की पूजा
सावन के महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. सावन का संपूर्ण महीना भगवान शिव को समर्पित है. मान्यता है कि सावन के महीन में पड़ने वाले सभी सोमवार में यदि विधि पूर्वक भगवान शिव की पूजा की जाए तो सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इसी मास में कांवड की पवित्र यात्रा आरंभ होती है. सावन के महीने में ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना बहुत ही शुभ माना गया है. 


सावन का महीना कब से शुरू हो रहा है?
पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास का समापन 24 जुलाई 2021 को पूर्णिमा की तिथि को होने जा रहा है. इस पूर्णिमा की तिथि को आषाढ़ी पूर्णिमा भी कहा जाता है. श्रावण मास का आरंभ इसके अगले दिन यानि 25 जुलाई 2021 से होगा.


सावन के महीने का महत्व (Sawan Importance)
शास्त्रों में सावन के महीने का विशेष महत्व बताया गया है. इस महीने भगवान शिव की विशेष उपसाना की जाती है. इस मास में शास्त्रों का अध्ययन करना, पवित्र ग्रंथों को सुनना अत्यंत शुभ बताया गया है. धर्मिक कार्यों को करने से सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है. मन और चित्त दोनों शांत रहते हैं.


सावन सोमवार 2021 (Sawan Somvar 2021 Start Date)
सावन के सभी सोमवार का विशेष महत्व बताया गया है. लेकिन पहले और अंतिम सोमवार को अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है. सोमवार के व्रत में विधि और अनुशासन का ध्यान रखना चाहिए. तभी व्रत का पूर्ण लाभ प्राप्त होता है. सावन मास में आइए जानते हैं सोमवार व्रत के बारे में-



  1. पहला सावन सोमवार व्रत- 26 जुलाई 2021

  2. दूसरा सावन सोमवार व्रत- 2 अगस्त 2021

  3. तीसरा सावन सोमवार व्रत- 9 अगस्त 2021

  4. चौथा सावन सोमवार व्रत-16 अगस्त 2021


यह भी पढ़ें


Chanakya Niti: इन गलत आदतों के कारण हमेशा बनी रहती है धन की कमी, नहीं मिलता है लक्ष्मी जी का आशीर्वाद


Mercury Transit 2021: मिथुन राशि में बुध का राशि परिवर्तन, सूर्य के साथ बुध का बनने जा रहा है राजयोग, इन राशियों की चमक सकती है किस्मत