Buddh Ast 2022: धन, वैभव और ऐश्वर्य के स्वामी बुध का एक राशि से दूसरी राशि में गोचर सदैव ही सुखदाई और अनुकूल प्रभाव वाला रहता है. इससे मानव जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है, किंतु बुध के अस्त होने पर कुछ राशियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. जिससे उन राशि के जातकों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है. इस साल मई के महीने में बुध ग्रह वृषभ राशि में सूर्य के साथ 15 दिनों तक रहेंगे. इनकी युति का सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह का प्रभाव जनजीवन पर देखने को मिलेगा. आज 13 मई को दोपहर 12:56 पर बुध ग्रह वृषभ राशि में अस्त हो गए हैं. ये 30 मई को वृषभ राशि में ही पुनः उदय होंगे. 13 मई से 30 मई तक इन 6 राशियों को मुश्किलें झेलनी पड़ेगी.


बुध के अस्त होने से इन राशियों पर पड़ेगा असर


मिथुन राशि


मिथुन राशि वाले जातकों के बारहवें भाव में बुध के अस्त हो जाने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस समय उन्हें वाद विवाद की स्थिति से बचना चाहिए. आर्थिक तंगी होने की वजह से गृह क्लेश की संभावना बढ़ जाती है. मिथुन राशि वाले जातकों को अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.


कर्क राशि


कर्क राशि वालों के ग्यारहवें भाव में बुध अस्त हो रहे हैं. इस समय इन्हें मानसिक तनाव मिल सकता है. नौकरी और व्यापार में लोगों से संयम पूर्ण बर्ताव करें. धन हानि की संभावना है.


कन्या राशि


कन्या राशि वाले जातकों के नए भाव में बुध अस्त हो रहे हैं. इस समय इन लोगों को लेन-देन में सावधानी रखनी चाहिए. किसी को भी उधार न दें और उधारी लेने से बचें. भाषा पर संयम आवश्यक है.


वृश्चिक राशि


वृश्चिक राशि वालों के सातवें भाव में बुध अस्त हो रहे हैं. इस समय इन्हें सावधानी पूर्वक अपने धन का निवेश करना चाहिए. नए व्यापार में पैसा लगाने से बचें. इस समय इन्हें धन हानि की संभावना है, सोच समझकर निवेश करें.


मकर राशि


मकर राशि वालों के पांचवें भाव में बुध अस्त हो रहा है. इस समय इनके व्यापार में हानि की संभावना है. व्यापारिक गतिविधियों में सावधानी की आवश्यकता है. लेन-देन में सतर्क रहें.


मीन राशि


मीन राशि वाले जातकों के तीसरे भाव में बुध अस्त हो रहा है. इस समय इन्हें अपनी वाणी पर संयम रखने की आवश्यकता है. किसी तरह की अनावश्यक यात्रा से बचना चाहिए.



 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.