Budhaditya Yoga Effect: कुछ समय अंतराल के बाद प्रत्येक ग्रह अपनी राशि में परिवर्तन करते रहते हैं. यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, इसी क्रम में जब दो ग्रह एक साथ किसी एक राशि में प्रवेश कर जाते हैं, या कुछ दिनों के लिए साथ साथ उसमें गोचर करते हैं, उनकी यह स्थिति युति कहलाती है. ग्रहों के एक साथ होने से बनने वाले योग का मानव जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है. अनवरत चलने वाली इस प्रक्रिया में इस बार दो श्रेष्ठ ग्रह एक साथ एक ही राशि में गोचर करने जा रहे हैं, जिससे कुछ राशियों पर अनुकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है.
बुधादित्य राजयोग
ज्योतिष काल गणना के अनुसार इस वर्ष 15 मई को सूर्य वृष राशि में प्रवेश करेंगे जिसमें चंद्रमा पहले से ही विद्यमान है. सूर्य को मान-सम्मान और प्रतिष्ठा का स्वामी कहा जाता है. बुद्ध को बुद्धि, धन, वैभव, ऐश्वर्य और व्यापार का दाता कहा जाता है. इन दो श्रेष्ठ राशियों का एक ही राशि में गोचर जन जीवन को प्रभावित करने वाला है. बुध और सूर्य की युति से बनने वाले बुधादित्य राजयोग से कुछ लोगों पर अनुकूल प्रभाव पड़ेगा.
बुधादित्य राजयोग का इन राशियों पर होगी विशेष कृपा
सिंह राशि
ज्योतिष काल गणना के अनुसार बुधादित्य राजयोग इनके दशम भाव में बन रहा है. इससे इनके धन, यश, वैभव में वृद्धि होगी. व्यापार में उन्नति होगी. नौकरी में पदोन्नति के आसार हैं. भाषा और वाणी पर संयम रखने से सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी. व्यापार और नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे. नए निवेश की संभावना बढ़ेगी. हर क्षेत्र में सिंह राशि वालों को विशेष फल मिलने की संभावना है. बुधादित्य योग का इन पर अनुकूल प्रभाव पड़ेगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले जातकों के दूसरे भाव में बुधादित्य राजयोग का निर्माण हो रहा है, जिसे बाड़ी और व्यापार का भाव कहा जाता है. इस भाव में राजयोग बनने से इनके व्यापार संबंधी समस्या का समाधान होगा. किसी रुके हुए कार्य के सफल होने से उनकी आय में वृद्धि होगी. सोच समझ कर लिया गया निर्णय आपके व्यापार में, आपकी नौकरी में आपको उचित फल प्रदान करने में सहायता करेगा. भाषा का संयम आपको प्रतिष्ठा प्रदान करेगा.
कर्क राशि
बुधादित्य राजयोग कर्क राशि वाले जातकों के ग्यारहवें भाव में बन रहा है. जिसे उच्च भाव कहते हैं. इससे कर्क राशि वाले जातकों के लिए धन लाभ की संभावना बढ़ जाती है. व्यापार में अभूतपूर्व लाभ होगा. नए अवसर प्राप्त होंगे. धन, यश, प्रतिष्ठा और मान -सम्मान में वृद्धि होगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.