Bhagya Rekha In Hand Luck Line In Palmistry: हाथ की बनावट और हाथ की रेखाओं से भी पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति के जीवन में धन की स्थिति कैसी रहेगी. यानि हाथ की रेखाओं को देख कर व्यक्ति के धनवान होने का भी पता लगाया जा सकता है. हाथ की ये कौन सी रेखा है, जो धन के बारे में जानकारी देती है, आइए जानते हैं-


हाथ में धन की रेखा
हाथ में धन की रेखा का आसानी से पता लगाया जाता है. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार इस धन की रेखा को भाग्य रेखा भी कहा गया है. माना जाता है कि जिस व्यक्ति के हाथ में ये रेखा पाई जाती है, उसे धन के मामले में कभी दुख नहीं उठाने पड़ते हैं. ऐसा व्यक्ति धन के साथ, मान सम्मान और वैभव भी प्राप्त करता है. इसलिए इसे भाग्य रेखा कहा जाता है. भाग्य रेखा के बारे में ये भी कहा जाता है कि जिन लोगों की हथेली में ये रेखा होती है, वे जीवन में उच्च पद प्राप्त करते हैं. ऐसे लोग कुशल बिजनेसमैन, प्रशासनिक अधिकारी, राजनेता, अभिनेता और कलाकर भी हो सकते हैं. 


भाग्य रेखा और लक्ष्मी जी का आशीर्वाद
माना जाता है कि जिन लोगों की हथेली में भाग्य रेखा होती है, उन पर धन की देवी लक्ष्मी जी की विशेष कृपा होती है. ऐसे लोगों को धन के मामले में कभी निराश नहीं होना पड़ता है. लक्ष्मी जी की कृपा से ऐसे लोगों को सभी प्रकार के सुख और सुविधाएं प्राप्त होती हैं.


भाग्य रेखा का पता कैसे लगाएं
हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार भाग्य रेखा हर किसी के हाथ में नहीं पाई जाती है. भाग्यशाली हाथों में ही भाग्य रेखा पाई जाती है. इसलिए भी इसे भाग्य रेखा कहा जाता है. हाथ की हथेली पर यह रेखा चंद्र पर्वत से आरंभ होती है और वृहस्पति पर्वत पर समाप्त होती है. जिन हाथों में ऐसी रेखा पाई जाती है वे करोड़पति होते हैं. 


मजबूत भाग्य रेखा अपार धन दौलत की प्रतीक है
भाग्य रेखा जितनी लंबी और दोष रहित होगी व्यक्ति किस्मत का उतना ही धनी होगा. यानि भाग्य रेखा बिना रूके और टूटफूट के यदि बृहस्पति पर्वत की तरफ अग्रसर होती है तो ऐसे लोग अपार धन दौलत के मालिक होते हैं. इसके साथ ही का आकार, प्रकार, और स्थिति का भी आंकलन करना चाहिए. माना जाता है कि ऐसे लोगों का जीवन सुख सुविधाओं से युक्त रहता है. ऐसे लोगों को जीवन में किसी प्रकार की कमी नहीं होती है. भाग्य रेखा यदि छोटी और टूटी हुई हो तो व्यक्ति को जीवन में बाधा या संकट का सामना करना पड़ता है. टूटी हुई भाग्य रेखा जीवन में होने वाली हानि के बारे में भी बताती है.


यह भी पढ़ें:
मंगलवार को 'हनुमान' जी की इन चार राशियों पर बरस सकती है विशेष कृपा, करना होगा बस ये उपाय, वृश्चिक राशि वाले दें विशेष ध्यान


आर्थिक राशिफल 14 सितंबर 2021: कर्क, मकर और धनु राशि वाले पूंजी के निवेश में बरतें सावधानी, 12 राशियों का जानें राशिफल


Safalta Ki Kunji: हर दिन इन कार्यों को करने से लक्ष्मी जी होती हैं प्रसन्न, जीवन में नहीं रहती है धन की कमी, मान सम्मान में भी होती है वृद्धि