Hanuman Ji Ki Puja: आज मंगलवार का दिन है. पंचांग के अनुसार आज आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी की तिथि है जो शाम 7 बजकर 30 मिनट तक रहेगी. आज पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र बना हुआ है. मंगल ग्रह आज मेष राशि में विराजमान है और चंद्रमा का गोचर सिंह राशि में हो रहा है. इस दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष योग बना हुआ है. इस दिन हनुमान जी की कृपा पाना चाहते हैं तो इन बातों का अवश्य ही ध्यान रखें-


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब मंगल अशुभ होता है तो उसे शुभ बनाने के लिए हनुमान जी की पूजा की सलाह दी जाती है. मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा करने से मंगल ग्रह का दोष दूर होता है. ज्योतिष शास्त्र में मंगल को भूमि का कारक माना गया है. इस सुबह उठाने के बाद धरती माता के पैर अवश्य छूने चाहिए. इसके साथ माता-पिता के पैर छूने चाहिए.


Angarak Yog 2022: अंगारक योग के कारण इन राशि के लोगों को उठानी पड़ सकती है हानि और परेशानी


इन कामों को भूलकर भी न करें
मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. हनुमान जी को स्वच्छता अधिक पसंद है. इसलिए इस दिन स्वच्छता के नियमों का कठोरता से पालन करना चाहिए. मंगलवार के दिन अनुशासित जीवन शैली को अपनाना चाहिए और इन बातों को अमल लाना चाहिए-


किसी का अपमान न करें
मंगलवार का दिन अपने पद और शक्ति का कभी गलत प्रयोग नहीं करना चाहिए. दूसरों का अपमान करने से बचना चाहिए. खास तौर ऐसे व्यक्ति का अपमान तो बिल्कूल भी नहीं करना चाहिए जो कमजोर और निर्बल हो. ऐसे लोगों के साथ गलत सलूक करने वालों को हनुमान जी कठोर दंड देते हैं.


बुरी आदतों से दूर रहें
मंगलवार को हर प्रकार की बुरी आदतों से दूर रहना चाहिए और हनुमान जी का स्मरण करना चाहिए. इस दिन नशा नहीं करना चाहिए. मांस का भी सेवन नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही जिस बिस्तर पर आप सोते हैं उस पर बैठकर भोजन नहीं करना चाहिए. मान्यता है ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त नहीं होती है.


वाणी को मधुर और स्वभाव को विनम्र रखें
मंगलवार के दिन वाणी को खराब नहीं करना चाहिए. सभी से मधुरता के साथ बात करना चाहिए. स्वभाव में विनम्रता का भाव बनाए रखें. सभी से प्रेम करें और विधि पूर्वक हनुमान जी की पूजा करें.


Shani Dev: 12 जुलाई का दिन है बेहद खास, मकर राशि में कर्मफलदाता शनि का होने जा रहा है गोचर


Weekly Horoscope: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि वालों को देना होगा इन बातों पर ध्यान, जानें साप्ताहिक राशिफल


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.