Weekly Horoscope: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि वालों को देना होगा इन बातों पर ध्यान, जानें साप्ताहिक राशिफल
Weekly Horoscope 4 July to 10 July 2022: ये सप्ताह इन 6 राशियों के लिए खास होने जा रहा है. मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि वालों का आइए जानते हैं साप्ताहिक राशिफल
मेष राशि (Aries)- मेष राशि वाले इस सप्ताह अपने आत्मविश्वास में वृद्धि महसूस करेंगे. ऑफिस में टीम को लीड में दिक्क्त आ सकती है. विद्यार्थियों को मेहनत का फल मिलेगा. लव पार्टनर को खुश रखने में सफल रहेंगे.
वृषभ राशि (Taurus)- वृष राशि वाले अपने अधूरे कामों को पूरा कर पाएगें. इस सप्ताह आप अपनी प्रतिभ की छाप छोड़ने में सफल रहेंगे. ऑफिस में प्रमोशन और मान सम्मान प्राप्त होगा. धन लाभ भी हो सकता है.
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वाले इस हफ्ते मानसिक परेशानियां महसूस कर सकते हैं. अज्ञात भय की स्थिति बन सकती है. गलतफहमियों के कारण नजदीक संबंध प्रभावित हो सकते हैं. इस हफ्ते यात्रा भी करनी पड़ सकती है. विवादों से दूर रहे हैं और गलत काम भूलकर भी न करें.
कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि वालों को इस हफ्ते अपनी छवि को लेकर सर्तक रहना होगा, शत्रु परेशान कर सकते हैं. झूठ बोलने वालों के जाल में न फंसे नहीं तो नुकसान उठना पड़ सकता है. ऑफिस में कुछ लोग आपकी गलतियों को बढ़ाचढ़ा कर पेश करेंगे. ऐसी स्थिति न बनने दें.
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वाले इस सप्ताह लग्जरी लाइफ का आनंद उठा सकते हैं. यात्रा भी करनी पड़ सकती है. व्यापार में लाभ प्राप्त होगा, सेहत को लेकर कुछ दिक्कत हो सकती है.
कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वाले इस सप्ताह कुछ परेशान रहेगें. किसी महत्वपूर्ण मामले में निर्णय न ले पाने के कारण मानसिक तनाव महसूस करेंगे. धैर्य बनाए रखें. ऑफिस में काम का प्रेशर हो सकता है. कर्ज न लें. धन की कमी के कारण कुछ कार्य प्रभावित हो सकते हैं.