Basant Panchami 2023: हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का खास महत्व होता है. इस दिन विद्या, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म ग्रंथों के मुताबिक, बसंत पंचमी का पर्व हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी (Magh Month Panchami) तिथि को मनाया जाता है. इस बार बसंत पंचमी (Basant Panchami 2023) का त्योहार 26 जनवरी 2023 दिन गुरुवार को है. इस दिन मां सरस्वती की पूजा-अर्चना में पीले रंग के वस्त्र, पीले पुष्प, गुलाल, अक्षत, धूप, दीप, गंध आदि अर्पित किए जाते हैं.


मान्यता है कि इस तिथि को मां सरस्वती कमल पर विराजमान होकर हाथ में वीणा लेकर और पुस्तक धारण करके प्रकट हुई थीं. तभी से माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी के रूप में मनाते हैं. कहा जाता है कि बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की अराधना करने से मां सरस्वती के साथ-साथ मां लक्ष्मी और देवी काली का भी आशीर्वाद मिलता है.


बसंत पंचमी 2023 का शुभ मुहूर्त


हिंदू पंचांग के अनुसार बसंत पंचमी यानी माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 25 जनवरी 2023, दोपहर 12.34 बजे से शुरू होगी और अगले दिन यानी 26 जनवरी 2023 को सुबह 10. 38 बजे समाप्त होगी. उदयातिथि के मतानुसार बसंत पंचमी का त्योहार 26 जनवरी को मनाया जाएगा.


बसंत पंचमी पूजा मुहूर्त : सुबह 07:07 - दोपहर 12:35 (26 जनवरी 2023)


बसंत पंचमी पर क्यों पहने जाते हैं पीले वस्त्र


हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार वीणा वादिनी मां सरस्वती को पीला रंग बहुत प्रिय है. यही नहीं पीला रंग जीवन में सकारात्मकता लाता है. यह रंग नई किरण और नई ऊर्जा का प्रतीक भी माना जाता है. इसी वजह से बसंत पंचमी के दिन पीले रंग के कपड़े पहन कर मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इसके अलावा मां सरस्वती की पूजा के दौरान बूंदी के लड्डू या बेसन के लड्डू का भोग लगाया जाता है. इससे मां अति प्रसन्न होती हैं. मां सरस्वती को प्रसंन्न करने के लिए पूजा के दौरान पीले फूल अर्पित किये जाते हैं.


यह भी पढ़ें



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.