Baby Girl Namkaran: जिस घर में किलकारियां गूंजती हैं उस घर में खुशियों का कोई ठिकाना नहीं रहता है. किलकारी अगर बेटी की हो तो सोने पर सुहागा हो जाता है. पैदा होते ही सबसे पहले उसका नामकरण किया जाता है. माता-पिता अपने बच्‍चे के लिए सबसे अलग और सुंदर नाम ढूंढना चाहते हैं. बेटियों के प्यारे नाम की तलाश कई बार बहुत लंबी चल जाती है. अगर आपके घर भी बेटी का जन्म हुआ है तो आइए जानते हैं कि उसके लिए आप कौन सा नाम रख सकते हैं जिसका अर्थ भी आपकी बेटी की ही तरह एकदम हटकर हो. 


बेटियों के लिए प्यारे नाम



  • अधीसरी- जिसकी ऊंचाई हो, गगनचुंबी.

  • अधिरा- जो चट्टान की तरह मजबूत हो. 

  • रूपसी- जो रूप की देवी हो, बेहद खूबसूरत.

  • सलोनी- खूबसूरत. 

  • सारिना- शुद्ध, निर्मल.

  • शगुन- जिसका संबंध शुभ मुहुर्त से हो. 

  • शनाया- सुबह के सूरज की तरह चमकदार. 

  • सिया- सीता जी को सिया भी कहा जाता है. 

  • स्तुति- भगवान की पूजा-अर्चना.

  • शुभाश्री- जो सभी को मोह ले. 

  • स्वर्णा- सोने जैसी. 

  • तनिरिका- सोने की देवी को तनिरिका भी कहा जाता है. 

  • तिलका- एक बेहद यूनिक नाम जिसका मतलब होता है एक तरीके का हार.

  • यमका- एक दुर्लभ फूल.

  • गौरांशी - देवी गौरा के शरीर का एक अंग.

  • जिया- जो बहुत ज़्यादा प्यारी हो और दिल के बेहद करीब हो.

  • कैरवि- आपकी बेटी के लिए ये काफी यूनिक नाम हो सकता है जिसका मतलब होता है चंद्रमा की रोशनी. 

  • कनिशा- आपकी खूबसूरत सी बेटी के लिए कनिशा एक बहुत अच्छा ऑप्शन है जिसका मतलब होता है बेहद खूबसूरत. 

  • काश्वी- जो बेहद चमकदार हो. 

  • केया- ये एक बहुत अनोखा और दुर्लभ फूल है. आपकी बेटी के नाम के लिए ये अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

  • कृपाली- जो बहुत दयावान हो. जिसके अंदर कृपा करने की भावना हो. 

  • लेखा- जिसक संबंध पढ़ाई से हो उसे लेखा नाम दिया जा सकता है.

  • महिका- ये आपकी बेटी के लिए एक अच्छा नाम हो सकता है जिसका मतलब होता है ओस की बूंद जैसी नाजुक. 

  • माहिया- जिसके आने से घर में खुशी आए. 

  • नेत्रा- जिसकी आंखें बेहद खूबसूरत हों उसे नेत्रा नाम दिया जा सकता है.


ये भी पढ़ें


इन 6 राशि के लोग होते हैं बेहद साहसी, खुद बनाते हैं अपना भाग्य


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.