Lord Ganesha Names For Baby Boy Born On Wednesday: हिंदू धर्म में देवी-देवताओं के नाम पर बच्चों का नाम रखना बहुत ही शुभ माना जाता है. क्योंकि नाम का व्यक्ति के जीवन पर खास प्रभाव पड़ता है. कहा जाता है कि व्यक्ति का नाम जैसा होता है, उसका व्यक्तित्व भी वैसा ही हो जाता है. इसलिए हिंदू धर्म में देवी-देवताओं के नाम पर लोग अपने बच्चों का नाम रखते हैं और यह परंपरा सदियों से चली आ रही है.


सभी देवी-देवताओं में भगवान गणेश को प्रथम पूज्य माना गया है. गणेश जी के एक नहीं बल्कि कई नाम हैं, उन्हें गजानन, गजमुख, बप्पा, लंबोदर, गणपति आदि जैसे कई नामों से जाना जाता है. वैसे तो हर शुभ और मांगलिक कार्यों में सबसे पहले गणपति ही पूजे जाते हैं. लेकिन शास्त्रों के अनुसार बुधवार का दिन भगवान गणेश की पूजा के लिए समर्पित है. ऐसे में अगर आपके बेटे का जन्म भी बुधवार के दिन हुआ है और आप अपने नन्हे-मुन्ने के लिए प्यार, अच्छा और अर्थपूर्ण नाम ढूंढ रहे हैं तो भगवान गणेश के कई नामों में कोई एक नाम रख सकते हैं. ये नाम सभी को बहुत पसंद आएंगे.




  • अद्वैथ: भगवान गणेश के कई नामों में एक नाम अद्वैथ भी है. अगर आप अपने लाडले के लिए मॉर्डन और यूनिक नाम रखना चाहते हैं तो अद्वैथ नाम रख सकते हैं.

  • अमेय: यह नाम जितना सरल है उतना ही सुंदर भी है. अमेय का अर्थ होता है जिसकी कोई सीमा न हो. बुधवार के दिन अगर आपको पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है तो उसका नामकरण अमेय नाम के साथ कर सकते हैं.

  • अथर्व: इस नाम का संबंध वेद से है. हिंदू धर्म के चार वेदों में एक है अर्थव वेद. इस नाम का अर्थ ज्ञान और बुद्धि से होता है.

  • ओजस: प्रकाश और रोशनी से भरे हुए को ओजस कहते हैं. भगवान गणेश के कई नामों में एक नाम ओजस भी है. अगर आपको बेटे का नामकरण ‘अ’ अक्षर से करना है तो आप ओजस नाम रख सकते हैं.

  • गण: गणपति भगवान के नाम से ही गण निकला है. गण का अर्थ योग्य और सक्षम से होता है. अगर आप अपने लाडले को छोटा और प्यारा नाम देना चाहते हैं तो गण नाम रखते हैं. इस नाम से साथ ही भगवान गणेश का उच्चारण होगा.

  • गौरिक: गौरी पुत्र होने के कारण भगवान गणेश को गौरिक भी कहा जाता है. ये नाम बहुत ही यूनिक लगेगा. इसलिए आप यह नाम भी चुन सकते हैं.

  • तक्ष: तक्ष नाम शक्ति को प्रदर्शित करता है. वैसे इस नाम का अर्थ मजबूती से होता है.

  • श्रेय: श्रेय नाम छोटा और बहुत प्यारा है. इसका अर्थ होता है भाग्यशाली, शुभ और सुंदर. अगर आप गणपति के भक्त हैं और बेटे का नाम गणपति के नाम पर रखना चाहते हैं तो श्रेय भी रख सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Babies Names: हनुमान जी के नाम पर रखें अपने लाड़ले का नाम, यहां देखें वैदिक अर्थ के साथ यूनिक नामों की लिस्ट















Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.