Hanuman Ji Names for Baby Boy: हिंदू धर्म में बच्चे का नाकरण राशि या सूर्य चिह्न के आधार पर किया जाता है. बच्चे का नाम ऐसा होना चाहिए जो संस्कृति, परंपरा और धर्म से जुड़ा हो. ऐसे में यदि भगवान के किसी रूप से जुड़ा नाम रखें तो इससे बेहतर नाम शायद ही आपके बच्चे के लिए कुछ हो सकता है. देवी-देवताओं के नाम पर बच्चों का नाम रखने का चलन सदियों से चला आ रहा है. इसका कारण यह है कि भगवान के नामों से गहरे अर्थ जुड़े होते हैं, जिसका प्रभाव बच्चे के जीवन और व्यक्तित्व पर पड़ता है.


रामभक्त हनुमान जी भगवान शिव के 11वें रुद्रावतार थे. जो बलशाली और बुद्धिमान भी थे. हिंदू धर्म में कई देवी-देवातओं के 108 नाम बताए गए हैं. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हनुमान जी के एक हजार से भी अधिक नाम हैं. अगर आप भी अपने बेटे के लिए अच्छा और अर्थपूर्ण नाम ढूंढ रहे हैं तो हनुमान जी के कई नामों में कोई एक रख सकते हैं. यहां देखिए हनुमान जी के कुछ विशेष नामों की सूची.




  • आदिलेश (A): आदिलेश नाम का अर्थ भगवान हनुमान से है. हनुमान जी को आदिलेश भी कह जाता है. यह नाम धार्मिक होने के साथ ही आज के जमाने से मेल खाता है.

  • अतुलित (A): भगवान हनुमान के कई नामों में एक है अतुलित. इसका अर्थ होता है, जिसकी कोई तुलना न हो. अतुलित नाम का वर्णन हनुमान चालीसा में भी मिलता है.

  • अभ्यंत (A): आप अपने बेटे का नाम अभ्यंत भी रख सकते हैं. यह सरल नाम है जिसका उच्चारण हर कोई आसानी से कर पाएगा. अभ्यंत का अर्थ होता है जो भय से रहित हो.

  • मनोजव्य (M): मनोजव्य नाम का अर्थ होता है हवा के समान तेज. भगवान हनुमान को पवन या वायु पुत्र कहा जाता है. वे हवा कि तरह तेज और गतिमान हैं.

  • रुद्रांश (R): हनुमान जी भगवान शिव के 11वें रुद्रावतार हैं, इसलिए उन्हें शिव का अंश माना गया है. यही कारण है कि हनुमान जी को रुद्रांश भी कह जात है. आप भोलेनाथ और हनुमान जी से जुड़ा ये नाम भी अपने बेटे के लिए चुन सकते हैं.

  • रीतम (R): रीतम नाम बहुत ही यूनिक और मॉर्डन है जो आज के समय के लिए बढ़िया है और यह नाम सभी को पसंद भी आएगा. आप अपने बच्चे के लिए रीतम नाम चुन सकते हैं. रीतम का अर्थ होता, पवित्र या सुंदर.

  • श्रितिक (S): श्रितिक नाम की उत्पत्ति संस्कृत भाषा से हुई है. इसका अर्थ भगवान शिव और हनुमान जी दोनों से ही जुड़ा हुआ है.

  • शौर्य (S): भगवान हनुमान जी के कई नामों में एक नाम शौर्य भी है. इसका अर्थ होता है निडर, पराक्रमी या बहादुर.

  • यूनाय (U): यूनाय नाम की उत्पत्ति भी संस्कृत भाषा से हुई है. इस नाम का अर्थ ऊर्जावान और शक्तिशाली से होता है.


ये भी पढ़ें: Babies Names: नाम का सफलता में होता है विशेष योगदान, भगवान भोलेनाथ के इन नामों पर रख सकते हैं अपने लाडले का नाम














Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.