Santoshi Maa Names for Baby Girl Born on Friday: घर पर नन्हे मेहमान के जन्म लेने से पूरे परिवार में खुशियों भरा माहौल होता है. लेकिन घर पर जब किसी बेटी का जन्म होता है तो उसे साक्षात लक्ष्मी का रूप माना जाता है. इसलिए अक्सर बेटी के जन्म के बाद लोग कहते हैं घर पर लक्ष्मी आई है.


हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन संतोषी माता की भी पूजा का विधान है. अगर आपकी बेटी का जन्म भी शुक्रवार के दिन हुआ है और उसके के लिए मॉर्डन के साथ ही आध्यात्मिक नाम ढूंढ रहे हैं तो मां संतोषी के कई नामों में कोई एक नाम रख सकते हैं. लेकिन नाम भी ऐसा होना चाहिए जिसका अर्थ भी नाम की तरह ही खूबसूरत हो. मां संतोषी के ये नाम खूबसूरत होने के साथ ही अर्थपूर्ण भी हैं. यकीनन ये नाम सभी को बहुत पसंद आएंगे.




  • आद्या (A): आद्या नाम बहुत ही मॉर्डन और यूनिक है. इसका अर्थ होता है प्रथम और उत्कृष्ट.

  • आर्या (A): मां संतोषी को आर्या नाम से भी जाना जाता है. इस नाम का अर्थ होता है सम्मानित, बुद्धिमान, शुभ और परोपकारी.

  • अर्पणा (A): मां संतोषी का एक नाम अर्पणा भी है. इसका अर्थ होता है पत्तों से रहित.  मां संतोषी के साथ ही अन्य देवियों को भी इस नाम से जाना जाता है.

  • भव्या (B): मां संतोषी के कई नामों में एक नाम है भव्या. भव्या नाम का मतलब होता है.भाग्यशाली और शुभ.

  • चित्रा (C): अगर बेटी का नाम ‘च’ अक्षर से रखना है तो चित्रा नाम बहुत ही प्यारा है. चित्रा का अर्थ होता है चमकदार और उज्जवल. ऐसे नाम वाले लोगों का भविष्य भी उज्जवल होता है.

  • संतोषी (S): आप अपनी बेटी का नाम संतोषी रख सकते हैं. संतोषी का अर्थ होता है संतोष या संतुष्ट होना.

  • प्रत्याक्षा (P): आप अपनी बेटी को प्रत्याक्षा नाम भी दे सकते हैं. जो आंखों से दृश्यमान हो उसे प्रत्याक्षा कहा जाता है.यह नाम जितना खूबसूरत है, उतना ही इसका अर्थ भी खूबसूरत है.

  • वराही (V):संतोषी माता को वराही नाम से जाना जाता है. क्योंकि उनका उनका वाहन वराह होता है. वराह वाहन होने के कारण उन्हें वराही भी कहा जाता है.

  • वाची (V): मधु और मीठी बोली को वाची कहा जाता है. यानी जिसकी बोली बिल्कुल अमृत के समान हो. मां संतोषी के साथ ही देवी लक्ष्मी को भी वाची नाम से जाना जाता है.


ये भी पढ़ें: Babies Name: मां दुर्गा के इन पॉपुलर नामों पर रख सकते हैं अपनी बिटिया का नाम, हर किसी को आएगा पसंद














Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.