Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. 22 जनवरी को रामलला को गर्भ गृह में स्थापित करने के साथ ही सदियों से चल रहा राम भक्तों का इंतजार खत्म हो जाएगा. 22 जनवरी से लेकर 25 मार्च तक अयोध्या में खास कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान अयोध्या में राम कथा, प्रवचन और रामलीला चलती रहेगी. राम मंदिर दुनिया का सबसे भव्य मंदिर होगा जो कई तरह की विशेषताओं से सुसज्जित होगा. आइए जानते हैं इस मंदिर से जुड़ी खास बातें.


राम मंदिर के वास्तुकार


राम मंदिर के निर्माण बहुत छोटी-छोटी बातों का भी विशेष ध्यान रखा गया है. राम मंदिर का मूल डिजाइन 1988 में अहमदाबाद के सोमपुरा परिवार ने तैयार किया गया था. सोमपुरा परिवार 15 पीढ़ियों से मंदिर के डिजाइन का काम कर रहा है. इस परिवार ने देश भर में बिलड़ा मंदिरों को भी डिजाइन किया है. इस परिवार ने राम मंदिर के मूल डिजाइन में कुछ बदलावों करके साल 2020 में इसे फिर से तैयार किया. मंदिर के मुख्य वास्तुकार चंद्रकांत सोमपुरा और उनके दो बेटे निखिल सोमपुरा और आशीष सोमपुरा हैं. सोमपुरा परिवार ने राम मंदिर को 'नागरा' शैली की वास्तुकला पर बनाया है.



राम मंदिर की खास बातें


अयोध्या में बन रहे इस भव्य मंदिर की लंबाई 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट है. यह मंदिर तीन मंजिला होगा और हर एक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट होगी. इसमें कुल 392 खंभे और 44 द्वार होंगे. प्रभु श्रीराम का बालरूप मुख्य गर्भगृह में होगा जबकि प्रथम तल पर श्रीराम दरबार होगा. मंदिर में पांच मंडप होंगे जिसमें नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना मंडप और कीर्तन मंडप होंगे. राम मंदिर में लगे खंभों और दीवारों में देवी-देवता और देवांगनाओं की सुंदर मूर्तियां उकेरी गई हैं. मंदिर के चारों ओर बड़ी-बड़ी दीवारें होंगी. इन दिवारों के चारों कोनों पर सूर्यदेव,मां भगवती,गणपति और भगवान शिव के मंदिर बनाए जाएंगे. 


इसके अलावा मंदिर परिसर में महर्षि वाल्मीकि,महर्षि वशिष्ठ,महर्षि विश्वामित्र,महर्षि अगस्त्य,निषादराज,माता शबरी और ऋषिपत्नी देवी अहिल्या के भी मंदिर बनाए जाएंगे. मंदि परिसर के दक्षिण पश्चिमी भाग में नवरत्न कुबेर टीला पर भगवान शिव के प्राचीन मंदिर का जीर्णो‌द्धार किया गया है. यहां जटायु की प्रतिमा भी स्थापित की गई है. खास बात यह है कि इस भव्य मंदिर के निर्माण में लोहे का बिल्कुल भी प्रयोग नहीं किया गया है. 


ये भी पढ़ें


साल की पहली मासिक शिवरात्रि आज, इस पूजन विधि से प्रसन्न होंगे भोलेनाथ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.