Astrology: सुबह की शुरुआत ऐसी होनी चाहिए की आपका दिन बन जाए. सुबह उठने के बाद ऐसी चीजों के दर्शन करने चाहिए जिससे आपकी दिन की शुरुआत शुभ हो. अगर सुबह की शुरुआत अच्छी होती है तो आपका पूरा दिन शानदार जाता है.


ऐसा माना जाता है अगर सुबह से समय अच्छी चीजों के दर्शन हो जाएं तो आपका पूरा दिन अच्छा जाता है. आइये जानते हैं किन चीजों के दर्शन और आवाज सुनने से दिन की शुरुआत शानदार होती है.


हथेलियों के दर्शन (Hatheli Ke Darshan)
सुबह सवेरे सबसे पहले उठते ही हमें अपनी हथेलियों के दर्शन करने चाहिए. अपनी हथेलियों को देखना अच्छा माना जाता है. ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा आती है.अपनी हथेलियों से ही हम कर्म करते हैं और शास्त्रों के अनुसार हथेलियों में भगवान का निवास होता है. सुबह अपनी हथेली के दर्शन करने के साथ इन मंत्र का जाप करें. 
कराग्रे वस्ते लक्ष्मी: करमध्ये सरस्वती। 
करमूले तू गोविन्द: प्रभाते करदर्शनम।।




किसी पक्षी की आवाज सुनें (Pakshi Ki Awaz Sunana)
सुबह सवेरे किसी पक्षी की आवाज सुनना बहुत शुभ माना जाता है. साथ ही अगर आपको उस पक्षी के दर्शन भी हो जाएं तो यह सोने पर सुहागा होता है. इसका अर्थ है मां लक्ष्मी आपके घर खुद आईं हैं. इसका अर्थ है आज आपका दिन अच्छा रहेगा और सफलता आपके कदम चूमेगी.




मां के दर्शन करें (Maa Ke Darshan)
सुबह सवेरे उठते ही अपनी मां के दर्शन करने चाहिए. मां का आशीर्वाद सबसे अहम होता है. इसीलिए अगर आप सुबह सबसे पहले अपनी मां के दर्शन करते हैं तो आप हर काम में सफल होते हैं.




मंदिर की घंटी की आवाज (Mandir Ki Ghanti Ki Awaz)
सुबह सवेरे उठते ही हमें अगर मंदिर की घंटी की आवाज सुनाई देती है तो यह बहुत शुभ माना जाता है. इसका अर्थ है आपका दिन बहुत शुभ रहेगा. हर काम में  सफल होंगे और परिणाम आपके हक में आएंगे.




Guru-Shukra Yuti 2024: गुरु शुक्र ग्रह वृषभ राशि में एक साथ करेगें गोचर, इन राशियों की लव लाइफ में घुल जाएगा रोमांस का रंग


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.