Venus Transit in Capricorn 2021 : पंचांग के अनुसार मकर राशि में शुक्र का राशि परिवर्तन 8 दिसंबर 2021 को प्रात: 12 बजकर 56 मिनट पर हो चुका है. शुक्र इस राशि में 30 दिसंबर 2021 तक रहेंगे. शुक्र का परिवर्तन इन चार राशियों पर क्या प्रभाव डाल रहा है, आइए जानते हैं.


शुक्र ग्रह 'लव' का कारक है
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को प्रेम संबंध यानि लव का कारक माना गया है. शुक्र शुभ होने पर व्यक्ति को प्रेम संबंध के मामलों में सफलता प्रदान करते हैं. शुक्र का संबंध भोग विलास, लग्जरी लाइफ, सैर सपाटा, फैशन, गैजेट्स आदि से भी है. 


शनि के साथ शुक्र का आना
शनि देव को ज्योतिष शास्त्र में एक क्रूर ग्रह माना गया है. शास्त्रों में शनि को कर्मफलदाता भी कहा गया है. शनि एक न्याय प्रिय ग्रह है. मान्यता है कि शनि व्यक्ति के कर्मों के आधार पर फल प्रदान करते हैं. शनि की चाल बहुत धीमी है. शनि एक ग्रह से दूसरे ग्रह में जाने पर लगभग ढाई साल का समय लेते हैं. शनि नियमों को पालन करने वाले ग्रह हैं. शुक्र का स्वभाव शनि से विपरीत है. शुक्र को सजना संवरना, प्रेम करना, आनंद आदि पसंद है. हालांकि शुक्र और शनि की आपस में मित्रता है, लेकिन शनि नियम, अनुशासन और परिश्रम के मामले में कोई समझौता नहीं करते हैं. इसलिए शुक्र का राशि परिवर्तन इन राशि वालों के लिए विशेष है.


सिंह राशि (Leo Horoscop)- आपकी राशि के स्वामी सूर्य हैं. सूर्य को शनि देव का पिता भी कहा गया है. इसलिए सिंह राशि वालों को प्रेम संबंध के मामले में सर्तक और सावधान रहना होगा. प्यार के मामले में पूरी ईमानदारी बरतनी होगी. धोखा देने या झूठ बोलने से बात बिगड़ भी सकती है. इस दौरान अपने लव पार्टनर के साथ शालीनता से पेश आएं. अधिक क्रोध की स्थिति और तर्क-विर्तक करने की स्थिति आपके लिए ठीक नहीं होगी. इस रिश्ते को बेहतर बनाने का प्रयास करें. 


तुला राशि (Libra Horoscope)- शुक्र आपकी राशि के स्वामी हैं. शनि और शुक्र की आपस में मित्रता है. इस दौरान विवाद की स्थिति से बचना होगा. ब्रेकअप जैसी स्थितियां भी बन सकती है. इसलिए लव पार्टनर के साथ संबंध को होशियारी के साथ निभाने की कोशिश करें. इस दौरान प्रेम संबंधों में किसी तीसरे व्यक्ति को लेकर परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है. किसी भी प्रकार का भ्रम न रहे इसलिए संवाद में कमी न आने दें. आने वाली परेशानियों को दूर करने का प्रयास करें.


यह भी पढ़ें:
Shani Dev: 2022 में इन राशि वालों के होने जा रहे हैं 'वारे-न्यारे', शनि नहीं करेंगे करेंगे परेशान


2022 में इन राशि के लोगों को मिल सकता विदेश जाने का मौका, जानें इस लिस्ट में कौन सी राशियां है शामिल