Astrology, Auspicious Yoga: साल 2022 का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो चुका है. ज्योतिष की दृष्टि से यह महीना बेहद महत्वपूर्ण है. जहां दिसंबर महीना में 3 प्रमुख ग्रहों का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. वहीँ इस महीने में दो बेहद महत्वपूर्ण शुभ योग का निर्माण भी हो रहा है. ज्योतिष शास्त्र में इस शुभ योग को बहुत ही लाभप्रद माना गया है. मान्यता है कि इस योग में मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन की वृद्धि होती है. हर कार्यों में सफलता मिलती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दिसंबर के पहले दिन से दो शुभ योग -शश योग और हंस योग बन रहा है. इन दोनों योग के बनने से कई राशियों के लोगों के लिए यह महीना बेहद फलदायी हो सकता है. आइये जानें इस योग के बारे में:-

क्या है शश योग (Shash Yoga 2022)

जब व्यक्ति की कुंडली में लग्न या चंद्रमा से पहले, चौथे, सातवें और दसवें घर में शनि अपने स्वयं की राशि (मकर, कुंभ) में या उच्च राशि तुला में मौजूद होता है. तब शश योग बनता है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार जिस जातक की कुंडली में यह योग बनता है. उन्हें कई सकारात्मक नतीजे मिलते हैं. कुंडली में इस योग के निर्माण से उनके जीवन में कई अच्छे और बड़े बदलाव होते हैं. उनकी हर क्षेत्र में तरक्की होती है. इसके साथ ही उनकी इनकम में वृद्धि होती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति की कुंडली में शनि देव मजबूत स्थिति में हो और शश योग भी बन रहा हो, तो ऐसे लोगों को अपार सफलता मिलती है.

क्या है हंस योग (Hans Yoga)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति की कुंडली में देवगुरु बृहस्पति धनु राशि या मकर राशि में होकर पहले, चौथे, 7वें और 10वें भाव में स्थित होते हैं. तो हंस योग का निर्माण होता है. इस योग के निर्माण से जातकों के ज्ञान, तार्किक क्षमता, व्यापार और धन में वृद्धि होती है. उन्हें दीर्घायु और समृद्धि की भी प्राप्ति होती है.

यह भी पढ़ें 

December 2022 Calendar: 3 से 31 दिसंबर तक इन राशियों में ग्रहों की बड़ी उथल-पुथल, ये तीन बड़े ग्रह बदलेगें राशि

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.