Astrology Remedies In Hindi: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह-नक्षत्र हर व्यक्ति के लाभ और नुकसान के जिम्मेदार होते हैं. ज्योतिष में आर्थिक स्थिति के खराब होने का कारण मंगल, राहु और शनि को माना गया है. इन ग्रहों की स्थिति की वजह से ही व्यक्ति को धन संबंधित समस्या का सामना करता पड़ता है. इनकी वजह से व्यक्ति पर कभी-कभी बहुत ज्यादा कर्ज चढ़ जाता है. आइए जानते हैं कि कुंडली में मंगल, राहु और शनि की कैसी स्थिति खराब मानी जाती है और इन्हें किस तरह से शांत किया जा सकता है. 


कर्ज बढ़ाते हैं यह तीन ग्रह


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों का सेनापति मंगल कर्ज की समस्या बढ़ाता है. कुंडली में मंगल जब छठवें, आठवें और दसवें भाव में आता है तब व्यक्ति थोड़ा लापरवाह होने लगता है. अति आत्मविश्वास में वो धन को इधर-उधर लगाने लगता है. धन और निवेश के मामले में लिए गए गलत निर्णय की वजह से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति खराब होती है. वहीं अशुभ ग्रहों के साथ आने पर राहु भी आर्थिक समस्या बढ़ाने लगता है. शनि ढैय्या, साढ़ेसाती और शनि दोष लगने पर भी व्यक्ति की धन हानि होती रहती है.


इन उपायों से दूर करें आर्थिक समस्या 


अगर आप कर्ज से परेशान हैं तो हर रोज सुबह सूर्यदेव को जल चढ़ाएं. इसके बाद 108 बार ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से सफलता और शांति का आशीर्वाद मिलता है. इसके अलावा हर मंगलवार को हनुमान मंदिर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी आर्थिक समस्या दूर होती है. हर रोज माथे पर केसर का तिलक लगाने से भी आर्थिक समस्या से मुक्ति मिलती है.


Lucky Gemstones For Aries: मेष राशि वालों का पहनना चाहिए यह खास रत्न, बन जाते हैं हर बिगड़े काम


Janmashtami 2022: जन्माष्टमी के दिन राशि के अनुसार करें इन मंत्रों का जाप, सारे कष्ट दूर करेंगे भगवान कृष्ण


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.