Shukra Gochar 2022, Venus Transit 2022: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में शुक्र ग्रह (Venus) को विशेष ग्रह माना गया है. शुक्र का संबंध लग्जरी लाइफ (Luxury Life) से हैं. इसे भोग विलास का कारक माना गया है. इसका संबंध विदेश और धन से भी है. इस ग्रह को लव रोमांस का भी कारक माना गया है. शुक्र ग्रह सावन (Sawan 2022) के महीने में राशि परिवर्तन करने जा रहा है, जिसके कारण इन राशियों के खर्चों में वृद्धि हो सकती है.


वृषभ राशि (Taurus)- सावन के पवित्र महीने में शुक्र का परिवर्तन होने जा रहा है. शुक्र ग्रह आपकी राशि का स्वामी भी है. शुक्र का राशि परिवर्तन आपकी लग्जरी लाइफ में बढ़ोत्तरी कर सकता है, कहीं घूमने का प्लान भी बना सकते हैं. इस दौरान यदि विदेश यात्रा करने की सोच रहे हैं तो उसे भी शुक्र करा सकता है. लव पार्टनर का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. नए गैजेट पर धन का व्यय हो सकता है.


कर्क राशि (Cancer)-  कर्क राशि में शुक्र का गोचर पंचांग के अनुसार 7 अगस्त 2022 को होगा. सावन के महीने में आपकी राशि में शुक्र का प्रवेश कुछ मामलों में शुभ फल प्रदान करने जा रहा है. इस दौरान नई प्रॉपर्टी, भूमि, वाहन आदि खरीद सकते हैं. या इन्हे खरीदने की योजना बना सकते हैं. इस दौरान दांपत्य जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होंगी.


तुला राशि (Libra)- तुला राशि का स्वामी शुक्र है. शुक्र आपके शौक में वृद्धि करने जा रहे हैं. इस दौरान आप स्वयं को सुदंर दिखने पर जोर दे सकते हैं. लाइफ स्टाइल में बदलाव लेकर आ रहा है ये शुक्र. सावन के महीने में शुक्र का राशि परिवर्तन आपके खर्चों में वृद्धि करेगा. होटल, महंगे गैजेट्स या ऑनलाइन शॉपिंग करा सकता है. इस दौरान आप अपनी जेब ढीली करने के लिए तैयार रहें.


Sawan 2022: सावन में इन राशियों पर बरसने जा रही है भोलेनाथ की कृपा, इस लिस्ट में क्या आप भी शामिल हैं


Sun Transit 2022: सिंह राशि में बनने जा रहा है अतिसुंदर योग, खुल जाएंगे किस्मत के ताले


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.