Astrology: विभिन्न राशि में जन्म लेने वाले लोगों का स्वभाव भिन्न-भिन्न होता है. उनमें से किसी एक में समानता होना महज एक संयोग होता है. सभी राशि किसी न किसी ग्रह से संबंधित होती हैं. उन ग्रहों का प्रभाव उस राशि में जन्म लेने वाले जातकों पर पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में राशियों के आधार पर लोगों के व्यवहार का आंकलन किया जाता है. उनके वैवाहिक जीवन के बारे में अनुमान लगाया जाता है. उनका आर्थिक और सामाजिक स्तर कैसा होगा, इसके बारे में भी विचार व्यक्त किया जाता है. कुछ राशियों के लोग ज्यादा समय तक एक रिश्ते में नहीं टिक पाते हैं.


इन राशियों के लोग नहीं टिकते हैं एक रिश्ते में


मेष राशि: मेष राशि मे जन्म लेने वाले जातकों का स्वभाव बहुत ही चंचल होता है. ये लोग अपने आप को बहुत बुद्धिमान समझते हैं. अपनी मजबूत इच्छाशक्ति और कठोर परिश्रम करने की आदत के कारण ये दूसरे लोगों को हीन भावना से देखते हैं. अपने जीवन साथी से बहुत ज्यादा अपेक्षाएं रखते हैं. जिसके कारण इस राशि के लोग एक रिश्ते में बहुत ज्यादा समय तक नहीं टिकते हैं.


वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि में जन्म लेने वाले जातक स्वभाव से बहुत सरल और वाणी के मधुर होते हैं. लेकिन इनमें घमंड की भावना होती है. इनका बौद्धिक स्तर सामान्य लोगों की अपेक्षा अधिक होता है. इसीलिए ये अपने आप को अन्य लोगों से श्रेष्ठ समझते हैं. अपनी इसी अहंकार भावना की वजह से यह एक रिश्ते में ज्यादा दिनों तक नहीं टिकते हैं.


कुंभ राशि : कुंभ राशि मैं जन्म लेने वाले लोगों का व्यवहार बहुत ही सरल होता है. ये बहुत सामाजिक व्यक्ति होते हैं. एक बार किसी काम को ठान लेते हैं तो उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. इनके अंदर आत्मविश्वास की भावना कूट-कूट कर भरी रहती है लेकिन इनका स्वभाव अडियल होता है. इसी कारण इस राशि में जन्म लेने वाले लोग ज्यादा समय तक एक रिश्ते में नहीं टिकते हैं.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.