Astrology: ज्योतिष शास्त्र की काल गणना के अनुसार मनुष्य के जीवन पर ग्रहों का बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है. लोगों को मुफ्त में मिलने वाली चीजों में ज्यादा रुचि होती है. मुफ्त में मिलने पर उनको प्रसन्नता भी होती है लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मुफ्त में मिलने वाली चीजें कभी कभी आपके ग्रह के साथ मेल नहीं खाती हैं और उसका आपके ऊपर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है आइए जानते हैं कि मुफ्त में किन चीजों को नहीं लेना चाहिए.


नमक नहीं लेना चाहिए


नमक का सीधा संबंध शनिदेव से है. अगर आप किसी से नमक ले रहे हैं, तो उसके बदले उसे कुछ न कुछ अवश्य दे दें क्योंकि अगर आप नमक लेते हैं तो उससे शनिदेव रुष्ट हो जाते हैं और आपके ऊपर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. इससे गरीबी आती है.


सुई नहीं लेनी चाहिए


किसी दूसरे से सूई मांगने पर आपके घर में क्लेश का वातावरण पैदा होता है. शनि देव रुष्ट हो जाते हैं. साथ ही राहु का प्रतिकूल प्रभाव भी  पड़ता है.


लोहा नहीं लेना चाहिए


लोहे का संबंध भी शनिदेव महाराज से हैं. इसलिए लोहे का लेनदेन भी नहीं करना चाहिए. आप शनिवार के दिन लोहा खरीदने से बचें. मशीन या अन्य कोई उपकरण खरीदने की सोच रहे हो तो खरीद सकते हैं.


तेल नहीं लेना चाहिए


कभी भी किसी से तेल मांगने की गलती नहीं करनी चाहिए. इससे आपके आपसी संबंध  बिगड़ जाते है. साथ ही शनि का प्रकोप शुरू हो जाता है.


रूमाल नहीं लेना चाहिए


रुमाल रखना स्वच्छता का प्रतीक है. इसलिए आप किसी दूसरे का रुमाल इस्तेमाल न करें और न ही अपना रुमाल उसे दें. ऐसा करने से आपसी संबंध कमजोर होता है.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.