Astrology In Hindi: ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति का जन्म स्थान, समय और नक्षत्र उसकी राशि निर्धारित करते हैं. हर राशि के जातक की अलग विशेषताएं होती हैं. राशिचक्र में कुछ राशियां बेहद भाग्यशाली मानी जाती हैं तो कुछ बहुत मेहनती. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चार राशियों में हर तरह की जोखिम उठाने की क्षमता होती है. यह लोग अपनी मेहनत के बल पर सबकुछ हासिल कर लेते हैं. अन्य राशियों की तुलना में यह लोग ज्यादा बलवान होते हैं. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो चार राशियां.


मेष- यह सबसे पहली राशि है जिसका स्वामी मंगल ग्रह है. मेष राशि के जातकों पर मंगल का विशेष प्रभाव होता है. इस राशि के लोगों में नेतृत्व क्षमता कमाल की होती है. अपनी इसी क्षमता के कारण यह लोग बाकी राशियों से अलग होते हैं. मेहनत और अपने नेतृत्व के गुण की वजह से यह लोग हर क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर लेते हैं. इस राशि के जातक मेहनत के बल पर अपना भाग्य बनाते हैं.


वृश्चिक- इस राशि के जातकों पर भी मंगल की कृपा रहती है. वृश्चिक राशि के जातक निडर और  साहसी होते हैं. यह लोग आगे बढ़ने के लिए किसी भी तरह का जोखिम उठाने के लिए तैयार रहते हैं. यह लोग कोई भी काम बिना डर करते हैं. यह लोग नए-नए प्रयोग करने में भरोसा रखते हैं और यही इनके सफलता का राज है. यह लोग पूरी योजना के साथ अपने कार्य को अंजाम देते हैं.


मकर- इस राशि के स्वामी शनि हैं जो जातकों से खूब मेहनत कराते हैं. इस राशि के लोगों में कूट-कूट कर आत्मविश्वास भरा होता है. इसी वजह से यह लोग हर कार्य को बखूबी अंजाम देते हैं. इस राशि के लोगों पर शनि की कृपा दृष्टि हमेशा बनी रहती है. देर से ही लह लेकिन अपनी मेहनत और लगन से यह लोग अपनी मंजिल तक पहुंच ही जाते हैं.


कुंभ- इस राशि के जातकों पर भी शनि का प्रभाव रहता है. कर्मफल दाता शनि इन्हें इनकी मेहनत का फल जरूर दिलाते हैं. इस राशि के लोग बिना कुछ सोचे पूरी ईमानदारी के साथ अपना काम करते हैं. इस राशि के लोगों का दिमाग बहुत तेज होता और यह लोग अक्सर सही दिशा में ही कदम बढ़ाते हैं.इस राशि के जातक परिस्थितियों के अनुसार कार्य करने में माहिर होते हैं.


Shakun Apshakun: शकुन-अपशकुन से जुड़ी हैं ये 6 बातें, जानें कब बनती है हानि की स्थिति


Name Astrology: दिल के साफ और प्यार के मामले में ईमानदार होते हैं G नाम वाले, जानें इनकी खास बातें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.