Astrology Upay, Graha Rashi Parivartan Effect: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों के राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों पड़ता है. हर ग्रह किसी ने किसी राशि का प्रतिनिधित्व करता है. इसीलिए विभिन्न राशियों में बनने वाले ग्रहों की युति से कुछ खास राशियों को बहुत लाभ प्राप्त होगा. ग्रहों की उल्टी चाल का असर भी राशियों पर देखने को मिलेगा. इस बार जुलाई में कई ग्रहों के राशि में परिवर्तन होने जा रहा है जिसके कारण जनजीवन प्रभावित होगा. कुछ राशियों तंग होगी तो कुछ राशियों को लाभ ही लाभ होगा. आइये जानें किन राशियों के लिए जुलाई माह शुभ होगा.


इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन


मेष राशि : मेष राशि वाले जातकों के लिए जुलाई महीने में होने वाले राशि परिवर्तन का अनुकूल असर पड़ेगा. इनका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. कारोबार और व्यापार में वृद्धि होगी. रुका हुआ कार्य पूर्ण होने से धन, यश, पद, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.


मिथुन राशि : मिथुन राशि वाले जातकों के लिए जुलाई का महीना बहुत अच्छा रहेगा. इन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है. यात्रा और देशाटन का लाभ प्राप्त हो सकता है. इनके धनसंपदा में वृद्धि होगी. मान सम्मान बढ़ेगा.


वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि वाले जातकों को जुलाई के महीने में बहुत खुशियां मिलने वाली है. इन्हें व्यापार में लाभ प्राप्त होगा. कोई रुका हुआ कार्य संपन्न होने से आर्थिक लाभ मिलेगा. नए निवेश में आशातीत सफलता प्राप्त होगी.


मीन राशि : मीन राशि वाले जातकों के लिए यह समय बहुत उत्तम है. इन्हें माता लक्ष्मी से धन प्राप्ति के योग हैं. व्यापार और नौकरी में तरक्की के आसार हैं. धर्म के प्रति रुझान बढ़ेगा. कार्य के प्रति समर्पित होने से आर्थिक लाभ होगा.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.