Lucky Zodiac Sign : मां की मामता जिन लोगों पर बरसती है, वे बहुत ही खुशनसीब होते हैं. मां की दुआएं और प्यार, बेटे के लिए ठीक वैसे ही है, जैसे धूप में छांव. मां का दुलार, अपने बेटों के लिए कभी कम नहीं होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्रमा को मां का कारक माना गया है. चंद्रमा को कर्क राशि और नक्षत्रों में रोहिणी, हस्त और श्रवण नक्षत्र का स्वामी माना गया है. माना जाता है कि इन राशि वाले मां के लाडले होते हैं. ये राशियां कौन सी हैं, आइए जानते हैं-


मिथुन (Gemini)- जिन लोगों की राशि मिथुन होती है. ऐसे लोगों की कुंडली में यदि चंद्रमा की स्थिति शुभ हो तो ये मां के प्यारे होते हैं. इन लोगों को मां का भरपूर प्यार मिलता है. कभी मां के लाड-प्यार के कारण ये अपनी मनमर्जी भी करने लगते हैं, जिस कारण इन्हें हानि भी उठानी पड़ती है. इस राशि के लोग मां की सेवा करते हैं. 


कर्क (Cancer)- चंद्रमा इस राशि स्वामी है. चंद्रमा को ज्योतिष शास्त्र में मां का कारक माना गया है. जब कुडंली में चंद्रमा की स्थिति बलवान होती है तो ऐसे लोगों को मां का भरपूर समर्थन और प्यार मिलता है. मां की बहुत चिंता करने वाली होती हैं. अपने बेटे की खुशी के लिए बड़े से बड़ा त्याग करने के लिए तैयार रहती है. कर्क राशि वालों को मां की सेवा करनी चाहिए. मां की सेवा करने और उनका आदर सम्मान करने से जीवन में अपार सफलता मिलती है. 


मीन (Pisces)- जिन लोगों की राशि मीन होती है, उन्हें मां की विशेष कृपा प्राप्त होती है. मीन राशि वाले मां की सेवा करने में पीछे नहीं हटते हैं. इन्हें मां का विशेष स्नेह प्राप्त होता है, बचपन में अधिक स्नेह मिलने के कारण, ये जिद्दी भी हो जाते हैं. लेकिन जैसे- जैसे बड़े होते जाते हैं, इन्हें मां की मामता का अर्थ समझ में आने लगता है. ये मां की सेवा करने वाले और मां का ध्यान रखने वाले होते हैं.


यह भी पढ़ें:
Kundli: कुंडली के इस घर में बैठ जाए यदि ये ग्रह तो संतान होती है पढ़ने में होशियार


2022 का आर्थिक राशिफल, धन के मामले में इन राशियों के लिए कैसा रहेगा, जानें