Dhan Ke Jyotish Upay: आज के समय में धन के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती, क्योंकि ये हमारे जीवन का एक जरूरी हिस्सा बन गया है. इसलिए लोग धन (Dhan )को कमाने के लिए रात दिन एक किए रहते हैं. पर कई बार अच्छी कमाई होने के बावजूद भी व्यक्ति को पैसों की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पैसा आता है,पर टिकता नहीं है .ऐसी स्थिति में समझ में नहीं आता कि करें तो क्या करें? इसके कारण आए दिन पैसों की किल्लत बनी रहती है. कई बार लाख कोशिशों के बाद भी धन संचित करना काफी मुश्किल हो जाता है. अगर आपके साथ भी धन संबंधी परेशानियां बनी रहती हैं, तो ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे उपाय (Upay) बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं. चलिए जानते हैं कि क्या हैं ये उपाय?
इन चीजों को घर में रखें
भगवान गणेश तस्वीरघर में भगवान गणेश जी की प्रतिमा जरूर रखें ये काफी शुभ माना गया है. भगवान गणेश को प्रथम पूज्य और विघ्नहर्ता देवता माना गया है. शुभ और मंगल कार्य में सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है. इसलिए धन की कमी को दूर करने और सुखी जीवन बिताने के लिए नचाने की मुद्रा में भगवान गणेश जी फोटो लगाएं.
एकाक्षी नारियलघर में एकाक्षी नारियल जरूर रखें.ऐसी मान्यता है जिन घरों में एकाक्षी नारियल होता है वहां पर सदैव माता लक्ष्मी का वास और उनकी कृपा बनी रहती है. क्योंकि एकाक्षी नारियल को श्रीफल भी कहा जाता है. इसे देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि घर पर एकाक्षी नारियल रखने पर व्यक्ति के जीवन में आर्थिक संकट कम आते हैं.
शंखघर के पूजा स्थल पर शंख का जरूरी रखें, क्योंकि जिन घरों में शंख मौजूद होता है, वहां पर वास्तु दोष नहीं होता है.घर पर शंख रखने से धन संबंधी परेशानियां नहीं आती हैं. शास्त्रों के अनुसार शंख भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को बेहद ही प्रिय होता है. शंख को सकारात्मक ऊर्जा, जोश और आत्मविश्वास का कारक माना गया है.
मां लक्ष्मी और कुबेर धन की वृद्धि के लिए माता लक्ष्मी की फोटो के साथ भगवान कुबेर की तस्वीर को जरूर रखें. मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो भगवान कुबेर आय के देवता हैं. ऐसे में पैसों की दिक्कत दूर होगी.
बांसुरीपूजा घर में बांसुरी जरूर रखें. मान्यता है कि जिस घर के पूजा स्थल पर बांस की बांसुरी रहती है, वहां पर हमेशा सुख और समृद्धि का वास होता है. घर पर बांसुरी रखने पर व्यापार और नौकरी में तरक्की मिलती है.
मोर पंखघर के वास्तु दोषों को दूर करने के लिए घर में मोर पंख जरूर रखें. इस उपाय से व्यक्ति को आमदनी में इजाफा और खर्चों में कमी आती है. मोर पंख घर पर मौजूद वास्तु दोषों को दूर करने के लिए सबसे कारगर चीज है.
ये भी पढ़ें :- Lal Kitab Upay :अगर बनते-बनते बिगड़ते हैं काम, तो तुरंत करें लाल किताब के ये 5 आसान उपाय
Lal kitab Ke Totke: किस्मत को बदलना चाहते हैं, तो आजमाएं लाल किताब के ये रामबाण टोटके