Lal Kitab ke Remedies:कई बार इंसान जब खूब मेहनत करता है, तो उसको उम्मीद होती है कि वह अपने कार्य में सफल होगा, पर ऐसा होता नहीं है.ऐसे में कई बार व्यक्ति हताश हो जाता है और अपने काम के लिए कोई प्रयास भी नहीं करता. उसके अंदर निराशा इस कदर घर कर जाती है कि वो अपनी ही काबिलियत पर शक करने लगता है.अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो लाल किताब (Lal Kitab) में लगभग सभी परेशानियों के उपाय (Upay)बताए गए हैं, जिनको करने से आपके काम में कोई रुकावट नहीं आएगी. आइए जानते हैं कि क्या हैं वो उपाय.


करें ये उपाय



  • सुबह की पूजा के बाद भगवान की आरती करते समय दीपक में दो लौंग डाल दें. इसके बाद जैसे-जैसे लौंग जलती रहेगी आपकी बाधाएं दूर होती जाएंगी.

  • नींबू में चार लौंग को गाड़ दें और इसके बाद ॐ श्री हनुमते नम: मंत्र का जप करें और लौंग गड़े नींबू को जहां भी जाए अपने साथ ले जाएं.ऐसा करने से आपके बिगड़े काम बनने लगेंगे.

  • अगर आपकी जन्म कुंडली में शनि 7वें, चंद्र और मंगल पांचवें या सातवें भाव में विराजमान है, तो 43 दिन तक हलवे में दूध मिलाकर मंदिर में बांटे और अगले तीन वर्षों तक हर मंगलवार को मंदिर में हलवा बांटे.

  • बनते काम बिगड़े ना इसके लिए 43 दिनों तक गुड़ और गेहूं का दान दें और उसके बाद अगले 3 वर्षों तक गुड़ और गेहूं का रविवार को मंदिर में दान देते रहें. ऐसा करने से जल्द ही आपके बिगड़े काम बनने लगेंगे.

  • कभी भी कोई भी गलत कर्म वाले काम न करें. जैसे ब्याज का धंधा, गृह क्लेश, शराब पीना आदि.


ये भी पढ़ें :- Lal kitab Ke Totke: किस्मत को बदलना चाहते हैं, तो आजमाएं लाल किताब के ये रामबाण टोटके


Laal Mirch Ke Totke : बड़े काम के हैं तीखी लाल मिर्च के टोटके, पलट सकती है आपकी किस्मत