Aries Zodiac Sign, Aries Horoscope, Mesh Rashi: मेष राशि को ज्योतिष शास्त्र में एक महत्वपूर्ण राशि बताया गया है. राशि चक्र के अनुसार मेष राशि को प्रथम राशि बताया गया है. मेष राशि का प्रतीक एक मेढ़ा है. मेष राशि का स्थान 0 से 30 डिग्री तक होता है. खास बात ये है कि नक्षत्रों की शुरूआत भी मेष राशि से ही होती है. अश्वनी और भरणी के 4-4 चरण और कृत्तिका नक्षत्र का एक चरण इस राशि के अंतर्गत आता है. जिन लोगों का नाम चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ अक्षर से आरंभ होता है, उसकी राशि मेष होती है.


मेष राशि का स्वामी कौन है? (aries lord planet)
मंगल ग्रह को मेष राशि का स्वामी माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में मंगल को साहस, पराक्रम, युद्ध, सेना, ऊर्जा, रक्त और तकनीक आदि का कारक बताया गया है. बुध ग्रह के साथ मंगल की शत्रुता है. जबकि सूर्य, चंद्रमा और बृहस्पति यानि देव गुरु से मंगल की मित्रता है. मेष राशि की कुंडली में यदि मंगल शुभ है तो धन की कमी नहीं रहती है. ऐसे लोगों पर लक्ष्मी जी की कृपा बरसती है. 


मंगल दिलाता है उच्च पद (mangal graha effects)
मेष राशि की कुंडली में जब मंगल शुभ होता है तो ऐसे लोग जीवन में उच्च पद पाते हैं. सेना, पुलिस में ऐसे लोग बड़े पदों की शोभा बढ़ाते हैं. ये अपने साहस और पराक्रम से हर जिम्मेदारी को पूरा करते हैं. ऐसे लोग निडर होते हैं और किसी से भय नहीं खाते हैं. ऐसे लोगों को सम्मान प्राप्त होता है हर कोई इनका आदर करता है.


मंगल का उपाय (mangal grah ke upay)



  1. मंगल को शुभ बनाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं. इन उपायों को अपनाया जा सकता है-

  2. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें.

  3. मंगलवार को हनुमान जी को चोला चढ़ाएं.

  4. मंगल का रत्न मूंगा है, जिसे धारण करने से मंगल को बल मिलता है.

  5. सुदंरकांड और बजरंग बाण का पाठ करने से भी मंगल की शुभता में वृद्धि होती है.

  6. गाय को चारा खिलाने से मंगल शुभ फल प्रदान करता है.

  7. मीठी तंदूरी रोटी दान करने से भी मंगल की अशुभता दूर होती है.

  8. बहते हुए पानी में मीठे बताशे डालने से मंगल शुभ फल प्रदान करता है.


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Astrology : हमेशा बदला लेने के लिए आतुर रहते हैं इस राशि के लोग, क्रोध और अहंकार इन राशि वालों को कर देता है बर्बाद


Happy Married Life : पति पत्नी के झगड़े दूर नहीं हो रहे हैं तो करें ये उपाय