Mesh raashi ki khoobiyan: हर राशि के जातकों का अपना गुण और स्वभाव होता है. व्यक्ति की खूबियां और कमियां बहुत कुछ उसकी राशि पर भी निर्भर करती हैं. राशियां किसी भी व्यक्ति का व्यक्तित्व निर्धारित करती हैं. इसी क्रम में जानते हैं कि मेष राशि वाले अपनी किन खूबियों की वजह से बाकी राशियों से अलग होते हैं. साथ ही जानेंगे कि कौन सी नकारात्मक चीजें उनके व्यक्तित्व को कमजोर बनाती हैं.

मेष राशि की विशेषताएं- इस राशि का स्वामी मंगल है जो जीवन में पराक्रम और उत्साह का कारक होता है. मेष राशि के लोग जातक सुंदर, आकर्षक और कलात्मक होते हैं. मेष राशि के लोग स्वतंत्र विचारो वाले होते हैं. सही और गलत को लेकर इनका अपना अलग नजरिया होता है. इनमें गजब की नेतृत्व क्षमता होती है और ये लोग अपना रास्ता खुद बनाने में यकीन रखते हैं. मेष राशि के जातक मन में कुछ भी नहीं रखते हैं और जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं.

स्वभाव और व्यक्तित्व- मेष राशि के लोगों में नेतृत्व का गुण जन्मजात होता है. यह लोग हमेशा पहल करने को तैयार रहते है. इस राशि के जातकों के व्यक्तित्व की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता, उनका निर्भीक होना है. यह लोग दूसरों का आदेश मानना पसंद नहीं करते हैं औ ना ही किसी के सामने आसानी से झुकते हैं. यही वजह है कि इनका व्यवहार कभी-कभी आक्रामक हो जाता है लेकिन यह लोग आसानी से मान भी जाते हैं. अपने स्वभाव के कारण यह किसी भी बहस या झगड़े के शिकार हो जाते हैं. इस लग्न के लोग काफी जिद्दी होते है और अचानक क्रोधित हो जाते हैं. आवेग में आ जाने के कारण इन्हें कुछ गंभीर परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है. 

मेष राशि का स्वास्थ्य- इस लग्न के लोगों को सिरदर्द, लू लगना,नसों का दर्द और अवसाद जैसे रोगों की शिकायत रहती है. इसके अलावा अपच और पेट से जुड़ी समस्या भी अक्सर बनी रहती है. उतावलेपन की वजह से दुर्घटना या फिर शारीरिक चोट की संभावना बनी रहती है. कुछ लोगों के चेहरे पर पैदाइशी निशान भी होते हैं. 

मेष राशि की कमियां- तमाम खूबियां होने के बावजूद मेष राशि के क्रोध और आक्रामकता की वजह से अपना धैर्य खो बैठते हैं. इन लोगों की सोच में अनिश्चितता का भाव रहता है जो कभी-कभी दूसरों के लिए मुसीबत खड़ी कर देता है. इस राशि के लोग किसी को अपना मान लेते हैं तो उस पर पूरा अधिकार जताते हैं. अगर कभी इन्हें कोई चोट पहुंचाता है तो ये दुखी हो जाते हैं लेकिन बातों को भूलकर दोबारा उन्हीं पर विश्वास कर लेते हैं. मेष राशि की महिलाएं रिश्तों में हमेशा हावी रहती हैं वहीं इस राशि के पुरुष स्पष्टभाषी होते हैं.

Monthly Horoscope for August 2022: अगस्त में चमकेगी इन 5 राशियों की किस्मत, सभी राशियों का जानें मासिक राशिफल

Budh Gochar 2022: बुध का सिंह राशि में गोचर, अगले 21 दिन इन 3 राशियों को रहना होगा सावधान