Aries Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह नया सप्ताह यानी 20 से 26 अप्रैल 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मेष राशि वालों के लिए अप्रैल का तीसरा सप्ताह कैसा रहेगा.

बात करें मेष (Mesh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की पहली राशि है, जिसके स्वामी मंगल हैं. ज्योतिष के अनुसार 20-26 अप्रैल 2025 तक का समय मेष राशि वालों के लिए सामान्य फलदायी कहा जा सकता है. जानते हैं मेष राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).

मेष राशि साप्ताहिक राशिफल (Mesh Saptahik Rashifal 2025)

  • सप्ताह की शुरुआत में जीवन में शुभता और लाभ के योग बने रहेंगे. यह समय मित्रों और संबंधियों के साथ हंसी-खुशी में व्यतीत होगा. नई पीढ़ी का अधिकांश समय आनंदपूर्वक बीतेगा. आपको घर और बाहर, दोनों स्थानों पर लोगों का सहयोग प्राप्त होगा.
  • मध्य सप्ताह में करियर और व्यवसाय से जुड़ी कोई शुभ सूचना मिल सकती है. यह समय अत्यधिक शुभता से भरा हुआ है. कार्यक्षेत्र को लेकर लंबी दूरी की यात्रा के योग बन रहे हैं, जो सुखद एवं लाभदायक सिद्ध होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य के पूर्ण होने पर आपको हर्ष की अनुभूति होगी.
  • पैतृक संपत्ति से संबंधित अड़चनें दूर होंगी. सुलह और समझौतों के माध्यम से बड़े मसले हल होने पर आप राहत की सांस लेंगे. आर्थिक दृष्टिकोण से यह सप्ताह अत्यंत शुभ रहने वाला है. व्यापारियों को मनचाहा लाभ प्राप्त होगा. बाजार में आई तेजी का लाभ उठाने में आप सफल रहेंगे.
  • रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी. प्रेम-संबंधों में आपसी विश्वास और प्रेम बढ़ेगा. अविवाहित लोगों के विवाह के योग बन सकते हैं. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा.

ये भी पढ़ें: Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, इस्लाम क्या पूरी दुनिया पर छा जाएगाDisclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.