Aquarius Weekly Horoscope : इस सप्ताह दूसरों के प्रति आपका विनम्र स्वभाव रिश्तों को मजबूत करने वाला रहेगा, जिसकी वजह से लोग आपकी तारीफ़ भी करेंगे. मानसिक रूप से आप बहुत मजबूती का अनुभव करेंगे, जिम्मेदारियों के लिए अब आपको तैयार होना है जल्दी आपके पास कोई बड़ी जिम्मेदारी आ सकती है. आप किसी भी प्रकार का कोई नशा करते हो तो उसे तत्काल छोड़ने का संकल्प लें, क्योंकि इससे स्वास्थ्य हानि एवं धन हानि दोनों ही होगी. एक विशेष बात आपको ध्यान रखनी है कि किसी की भी उन्नति से आपको ईर्ष्या नहीं करनी है, क्योंकि ग्रहों की स्थिति मन में कुछ ऐसा भाव उत्पन्न कर सकती है. अपनी दिनचर्या में कोई आउटडोर गेम जोड़ना चाहिए, जिससे आपकी मानसिक और शारीरिक स्थिति मजबूत होगी. 

करियर- सरकारी विभाग से जुड़े लोगों को ट्रांसफर जैसी स्थिति देखनी पड़ सकती है. जो लोग ट्रांसफर के लिए प्रयासरत थे, उनको सफलता प्राप्त हुई दिखाई देगी. वहीं जो लोग सैन्य विभाग में जाने के लिए प्रयासरत हैं, उनके जॉब की भी संभावना बन सकती है. कपड़ों के व्यापारियों को नये फैशन के कपड़ों का डिस्प्ले करना लाभकारी होगा. जो व्यापारी लोन के लिए काफी प्रयास रखें उनको भी सफलता प्राप्त होते दिखाई देगी. जॉब या व्यापार में अपने काम को हाईटेक करने का प्रयास करना चाहिए. जो व्यापारी व्यापार मंडल की राजनीति में सक्रिय हैं, उन्हें और बड़ी जिम्मेदारी प्राप्त हो सकती है. 

स्वास्थ्य- खानपान में ऑयली फूड को अवॉइड करें और हो सके तो गर्म पानी का सेवन अधिक करें. बिगड़ी दिनचर्या को सुव्यवस्थित करने का समय है, ऐसे में नियमित वर्कआउट करें. यदि आपका लगातार वजन बढ़ रहा है तो अब उसे नियंत्रित करने का प्लान बनाना चाहिए, इसके लिए आप किसी डाइटिशियन से सलाह भी ले सकते हैं. जो महिलाएं ओवरवेट हैं उन्हें अपनी इस समस्या को गंभीरता से लेना होगा और इसी सप्ताह से कुछ नियम बनाने चाहिए, जिससे वह फिट रह सकें. कान में इन्फेक्शन जैसी दिक्कत हो सकती है, इसलिए विशेष ध्यान रखें. गर्भवती महिलाओं को अपने खानपान पर विशेष ध्यान रखना होगा. नियमित पौष्टिक आहार का सेवन करना उनके लिए लाभप्रद रहेगा. 

परिवार व सामाजिक - परिवार में आपके ऊपर कुछ जिम्मेदारियां आएंगी, जिसको लेकर आपको कई क्षेत्रों में प्लानिंग करनी पड़ेगी. यदि घर में विवाह योग करना है तो उसके विवाह के लिए भी आपका सहयोग अति आवश्यक होगा. पारिवारिक माहौल प्रफुल्लित रहेगा. संतान की शिक्षा में ध्यान देने की आवश्यकता है. व्यर्थ के वाद-विवादों में समय व्यतीत न करें.  मां के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता हो सकती है, जोड़ों में दर्द और फेफड़ों की समस्या होने की आशंका है. समाज में कुछ ऐसे घटनाक्रम बनेंगे जिससे आपका सम्मान बढ़ेगा. यदि आपको वृक्षारोपण करने का अवसर प्राप्त हो तो किसी भी पार्क के सुंदरीकरण में आप अहम भूमिका निभा सकते हैं, ऐसा करने से भगवान श्री विष्णु की प्रसन्नता आपको प्राप्त होगी.

यह भी पढ़ेंChanakya Niti : धन के मामले में 'चाणक्य' की इन बातों का जो रखता है ध्यान, वो कभी नहीं होता परेशान