Apara Ekadashi 2021 Date : पंचांग के अनुसार 5 जून 2021 से एकादशी की तिथि का आरंभ होगा. एकादशी का व्रत सभी व्रतों में श्रेष्ठ और अतिपुण्य फल प्रदान करने वाला माना गया है. एकादशी व्रत में भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है. ज्येष्ठ मास में भगवान विष्णु की पूजा को अतिशुभ और विशेष फलदायी माना गया है. 


एकादशी की तिथि का आरंभ दशमी की तिथि के समापन के बाद से ही आरंभ हो जाता है. एकादशी का व्रत तिथि के आरंभ होने से ही माना जाता है. एकादशी के नियमों का पालन तिथि के आरंभ होने से शुरू कर दिया जाता है. यही कारण है कि एकादशी का व्रत सभी व्रतों में श्रेष्ठ होने के साथ साथ कठिन भी माना जाता है. अपरा एकादशी का व्रत सभी प्रकार के पापों से मुक्ति प्रदान करता है. भगवान वामन की पूजा इस दिन उत्तम मानी गई है. इस बार एकादशी का व्रत और पूजा शोभन योग में होगा. शास्त्रों में शोभन योग को शुभ योग बताया गया है. पूजा और नवीन कार्यों को करने के लिए यह योग अच्छा माना गया है.


अपरा एकादशी का शुभ मुहूर्त
एकादशी तिथि प्रारम्भ: 05 जून, 2021 को प्रात: 04 बजकर 07 मिनट
एकादशी तिथि समाप्त: 06 जून, 2021 को प्रात: 06 बजकर 19 मिनट
व्रत का पारण मुहूर्त: 07 जून, 2021 को प्रात: 05 बजकर 23 मिनट से प्रात: 08 बजकर 10 मिनट
पारण तिथि के दिन द्वादशी की तिथि के समाप्त होने का समय - 07 जून, 2021 प्रात: 08 बजकर 48 मिनट


यह भी पढ़ें: 
Shani Jayanti 2021: जीवन में यदि नियमित करते हैं ये कार्य तो शनि कभी नहीं करेंगे परेशान, इन राशियों को देना चाहिए विशेष ध्यान