Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया वैशाख के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन लोग सुख, समृद्धि और शुभकामनाओं की कामना करते हैं. किसी भी नए और शुभ काम के लिए अक्षय तृतीया का दिन बहुत अच्छा माना जाता है.


इस साल अक्षय तृतीया कल यानी 10 मई को मनाई जाएगी. अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त माना जाता है. इस दिन सूर्य और चंद्रमा दोनों ही अपनी उच्च राशि में स्थित होते हैं. इसलिए इस दिन विवाह ,बिजनेस की शुरूआत और गृह प्रवेश करने जैसे मांगलिक काम बहुत शुभ रहते हैं.


अक्षय तृतीया के दिन गृह प्रवेश (Griha Pravesh On Akshaya Tritiya)


अक्षय‌ तृतीया के दिन किए गए किसी भी काम में किसी तरह के क्षय की आशंका नहीं होती है. वैशाख माह की यह तिथि स्वयंसिद्ध मुहूर्तो में से एक मानी गई है. इसका मतलब यह है कि इस दिन कोई भी शुभ कार्य करने के लिए पंचांग देखने की जरूरत नहीं है.


अक्षय‌ तृतीया के दिन लोग नया वाहन लेना, गृह प्रवेश करना या आभूषण खरीदने जैसे कार्य करते हैं. मान्यता है कि यह दिन सभी का जीवन में अच्छा भाग्य और सफलता लाता है. इस दिन गृह प्रवेश करने से घर में हमेशा खुशहाली बनी रहती है. नए घर में आने के बाद लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है. 


अक्षय‌ तृतीया पर गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त (Akshaya Tritiya Griha Pravesh Muhurat 2024)


अक्षय तृतीया के दिन अबूझ मुहूर्त रहता है यानी बिना मुहूर्त देखे अक्षय तृतीया पर कोई भी मांगलिक कार्य किया जा सकता है. इस दिन आप किसी भी समय गृह प्रवेश कर सकते हैं. 


हालांकि अगर आप विशेष मुहूर्त देखकर इस दिन गृह प्रवेश करना चाहते हैं तो इस दिन शुभ मुहूर्त 6 घंटे 44 मिनट का है. अक्षय तृतीया के दिन गृह प्रवेश के लिए  सुबह 05:33 मिनट से दोपहर 12:18 मिनट का समय बेहद शुभ है.


गृह प्रवेश के समय रखें इन बातों का ध्यान (Tips For Griha Pravesh Pooja) 


गृह प्रवेश के समय देवी-देवताओं की मूर्तियों को घर की पूर्व दिशा की ओर रखना चाहिए. पूजा कराने से पहले उस घर को अच्छे से साफ करवा लें. पानी में नमक घोलकर इससे नए घर की सफाई करें, इससे घर में नकारात्मक शक्तियां नहीं आती हैं.


घर में प्रवेश के दौरान सीधा पैर पहले रखना चाहिए. घर के मुख्य द्वार को बहुत अच्छे से सजाएं. इसपर आम की पत्तियों और ताजे फूलों से बना तोरण लगाएं. फर्श पर चावल के आटे और रंगों से रंगोली बनाएं. माना जाता है कि इससे घर में माता लक्ष्मी आती हैं. हवन के लिए जड़ी-बूटियों का इंतजाम कर लें.


ये भी पढ़ें


क्या आप भी ओवरथिंकिंग से हैं परेशान? जानें कैसे पाएं इस आदत से छुटकारा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.