नई दिल्लीः आज अक्षय तृतीया है. इस मौके पर हम आपको सोना खरीदते समय बहुत ध्यान रखना चाहिए. अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की खरीदारी से पहले हॉलमार्क देखकर सोने की शुद्धता अवश्य परखें क्योंकि इसी से सोने की शुद्धता की पहचान होती है.



अक्षय तृतीया सोना खरीदना माना जाता है शुभ-
देश में सोने की सबसे ज्यादा खरीदारी धनतेरस और अक्षय तृतीया पर होती है. सोने की जितनी खरीदारी एक महीने में होती है, उससे ज्यादा इन दोनों त्योहारों पर होती है. अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है. लेकिन, कभी-कभी खरीदारी करते समय लोग सोने परखते नहीं हैं और धोखा खा जाते हैं.

22 और 18 कैरट में बनते हैं गहने-
शुद्ध सोना 24 कैरट का होता है. मगर, 24 कैरट के सोने से गहने नहीं बन पाते हैं. गहने बनाने के लिए 22 या 18 कैरट के सोने का इस्तेमाल होता है और 22 कैरट की कीमत 24 कैरट से कम होती. ज्वेलर से सोने की शुद्धता और कीमत जानकर उससे बिल पर जरूर लिखवाएं.

ऐसे पता करें हॉलमार्क के निशान के बारे में-
पंकज के अनुसार, कई बार लोग हॉलमार्क के निशान नहीं देखते हैं. अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो किसी सुनार से या खुद ऑनलाइन इसके बारे में पता कर सकते हैं. वहीं सोने के आभूषणों में नग लगे होते हैं. ऐसे में सुनार आपसे नग की कीमत भी वसूल करता है. जब भी नग लगे आभूषण खरीदें, तो सुनार से उन नगों का रत्ती के बारे में भी पूछें और शुद्धता का पैमाना जानने के बाद उसका सर्टिफिकेट भी लें. जानकार दुकानदार से ही सोना खरीदें

ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.