Prediction 2025: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में अनेक लोगों की जान चली गई और बहुत से लोग घायल हो गए उसके बाद दिल्ली में भूकंप भी आ गया ऐसे में स्वाभाविक है कि हम यह सोच की क्या इस साल कोई बड़ी समस्या भी आ सकती है. यह साल 2025 मंगल के प्रभाव में रहने वाला है. जो अनेक प्रकार की अच्छी सुविधाओं के साथ लोगों के मन में क्रोध और उग्रता को भी बढ़ा सकता है.
पंचांग के अनुसार यदि वर्तमान समय में ग्रहों की स्थिति को देखा जाए तो अभी मंगल बुध की राशि मिथुन में वक्री हैं, और उनसे त्रिकोण भाव में सूर्य और शनि उपस्थित हैं तथा राहु और केतु मंगल से केंद्र भावों में हैं. राहु, शनि और सूर्य से आगे चल रहा है. दिल्ली नाम देखें तो इसकी प्रभाव राशि मीन पड़ती है, जिसमें राहु गोचर कर रहे हैं.
मार्च 2025 में शनि का गोचर भी इसी राशि में होगा. ऐसी स्थिति में मीन राशि पर शनि और राहु का प्रभाव मार्च 2025 के अंत से लेकर मई 2025 के तीसरे सप्ताह तक विशेष रूप से रहने वाला है. मंगल भी मीन से चौथे भाव में वक्री है जो किसी अनिष्ट की ओर इशारा करता है. ऐसे में यह समय दिल्ली के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहेगा.
इस समय में विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं के अलावा संघर्ष और अनेक प्रकार के उपद्रवों की स्थिति बन सकती है. सरकार के विरुद्ध भी कुछ विशेष षडयंत्रों का योग बन सकता है. यह समय दिल्ली की जनता के लिए अशांति पूर्ण रहने की संभावना है. इसी समय में खप्पर योग का निर्माण भी होगा, जो अनेक प्रकार की समस्याओं को जन्म दे सकता है.
किसी बड़े नेता की कुर्सी जा सकती है अथवा असमय निधन हो सकता है. अर्थव्यवस्था और लोगों की जेब पर खर्च का बोझ बढ़ेगा, आपसी संबंध बिगड़ सकते हैं तथा प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति बनी रह सकती है. अग्निकांड, रेल कांड, भगदड़ और किसी प्रकार के विदेशी या आतंकी षड्यंत्र का सामना इस समय में करना पड़ सकता है. आने वाले नए संवत्सर की कुंडली भी ऐसे ही संकेत दे रही है. खासतौर पर प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति ज्यादा रहने की संभावना बनेगी. ऐसे परिपेक्ष्य में यह समय दिल्ली के लिए बहुत ज्यादा सावधान रहने का होगा.
यह भी पढ़ें- Delhi CM:दिल्ली का सीएम कौन बनेगा? इस ज्योतिषी ने अपनी विद्या से कर दी बड़ी भविष्यवाणी