Delhi CM: देश की राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी 2025 को विधानसभा चुनाव हुए और 8 फरवरी को नतीजे आएं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की. 70 सीटों में 48 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कमल खिला. लेकिन बीजेपी की शानदार जीत के बाद भी सवाल यही बरकरार है कि आखिर दिल्ली का नया सीएम कौन बनने वाला है?

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर कई नाम चर्चा में बने हुए हैं. दिल्ली के सीएम पद की रेस में जो नाम सबसे अधिक चर्चा में हैं, उनमें बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, प्रवेश सिंह वर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राजौरी से विधायक बने मनजिंदर सिंह सिरसा और रोहिणी विधानसभा सीट से तीसरी बार चुनाव जीतने वाले विजेंद्र गुप्ता आदि का नाम शामिल है. इन पांच नाम को लेकर चर्चाएं तेज है कि इन्हीं में कोई मुख्यमंत्री बन सकता है.

लेकिन दिल्ली का नया सीएम कौन बनने वाला है, पार्टी की ओर से अभी इस पर किसी के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. सूत्रों के मुताबिक 19 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है और 20 फरवरी 2025 को नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण हो सकता है.

ज्योतिष ने दिल्ली के नए सीएम नाम की दे दी हिंट

कुंडली विशेषज्ञ केएम सिन्हा ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बड़ी हिंट दी है. चुनाव को लेकर केएम सिन्हा की कई भविष्यवाणियां सच हो चुकी है. न्यूमेरोलॉजी के आंकड़ों के आधार पर उन्होंने दिल्ली के नए सीएम के नाम का पहला अक्षर बताया है.

ज्योतिषाचार्य केएम सिन्हा के मुताबिक, अंक शास्त्रों के आंकड़ों की गणना के अनुसार पहला अक्षर जो सामने आ रहा है वह 'R' आ रहा है. यानि ‘र’ अक्षर के नाम का कोई सीएम बन सकता है. इसके अलावा ‘S’ स, ‘P’ प और  ‘A’ अ अक्षर के नाम का कोई दिल्ली का मुख्यमंत्री बन सकता है.

ये भी पढ़ें: Puja Path Niyam: पंचामृत और चरणामृत में क्या अंतर है, क्या है बनाने की विधि, जानिएं पंडित जी से

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यताजानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.