Lucky Line Prediction (Bhagya Rekha): हाथ में कई तरह की रेखाएं होती हैं जो हमारे जीवन के बारे में बताती हैं. जैसे पढ़ाई रेखा, विवाह रेखा, जीवन रेखा, ह्रदय रेखा आदि. इन्हीं रेखाओं में से एक रेखा होती है भाग्य रेखा. ये रेखा हथेली में मणिबंध से शुरू होकर सीधे शनि पर्वत तक जाती है. ये जरूरी नहीं की ये रेखा हर किसी के हाथ में हो. लेकिन जिनके हाथ में ये रेखा स्पष्ट और गहरी होती है वो बेहद ही किस्मत वाले माने जाते हैं. ऐसे लोगों के पास धन की कोई कमी नहीं होती. जानिए भाग्य रेखा के बारे में विस्तृत जानकारी.


यदि भाग्य रेखा कलाई के पास से शुरू होकर बिना कटे और रुके सीधे शनि पर्वत तक पहुंच जाए तो इसका मतलब आप किस्मत वाले हैं. ऐसे लोगों के पास धन की कोई कमी नहीं होती. ये रेखा जितनी गहरी और स्पष्ट होती है व्यक्ति उतनी ही ज्यादा तरक्की पाता है. अच्छी भाग्य रेखा व्यक्ति के कम उम्र में ही धनवान बनने का संकेत मानी जाती है.


अगर भाग्य रेखा शनि पर्वत तक पहुंचकर दो हिस्सों में बंट जाती है तो इसका मतलब है कि ऐसा व्यक्ति समाज कल्याण के लिए काफी काम करेगा. जीवन में उसे धन संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. ऐसे लोगों को पैसा और सम्मान दोनों प्राप्त होने के आसार रहते हैं. 


अगर भाग्य रेखा का आखिरी सिरा थोड़ा झुका हुआ हो तो इसका मतलब है कि आपका जीवन खुशहाल रहेगा. ये इस बात का संकेत है कि आपको जीवन में अचानक से सफलता मिलेगी. हाथ में दो भाग्य रेखा का होना सबसे ज्यादा सौभाग्यशाली माना जाता है. ऐसे लोगों का जीवन धन-धान्य से भरा रहता है. इन्हें हर क्षेत्र में तरक्की मिलने के आसार रहते हैं. 


जिन लोगों की भाग्य रेखा रिंग फिंगर की तरफ जा रही हो तो ऐसे लोगों को करियर में तरक्की दूसरों के सहयोग से मिलती है. इन लोगों को पैतृक संपत्ति से भी लाभ प्राप्त होने के आसार रहते हैं.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें:


आर्थिक राशिफल 2022: नये साल में 4 राशि वाले पाएंगे मां लक्ष्मी की कृपा, धन-दौलत में बेशुमार बढ़ोतरी की संभावना


ज्योतिष अनुसार इन 4 नाम की लड़कियां ससुराल पक्ष के लिए मानी जाती हैं भाग्यशाली