Numerology: अंक ज्योतिष अनुसार नंबर 7 को काफी लकी माना जाता है. जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 7, 16 और 25 तारीख को होता है उनका मूलांक 7 माना जाता है. मूलांक 7 वाले लोग किस्मत के धनी माने जाते हैं. कहते हैं इन्हें कोई भी चीज बाकी लोगों से जल्दी प्राप्त होने के आसार रहते हैं. इस अंक वाले लोग कर्मशील और मेहनती होते हैं. ये जिस काम को करने की ठान लेते हैं उसे करके ही दम लेते हैं. इन लोगों के अंदर भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में पहले ही जान लेने की अद्भुत शक्ति होती है.

ये लोग जिस क्षेत्र में काम करते हैं उसकी पूरी जानकारी रखते हैं. ये मेहनत करके हर कार्य में सफलता हासिल कर लेते हैं. इन्हें भाग्य का भरपूर साथ मिलता है. इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी होती है. ये अपना अधिकतर धन दान-पुण्य के कार्यों में खर्च करते हैं. ये दिल के साफ होते हैं. इन्हें कई विषयों की जानकारी होती है. ये दिमाग के काफी तेज माने जाते हैं. भीड़ में भी ये अपनी अलग पहचान बना लेते हैं. इनके मित्रों की संख्या कम होती है. ये अपने आप में रहना ज्यादा पसंद करते हैं.

इनका स्वभाव हंसमुख होता है. इनके अंदर गजब का सेंस ऑफ ह्यूमर होता है. ये अपनी बातों से किसी को भी प्रभावित कर सकते हैं. ये बातों ही बातों में किसी का भी दिल जीत लेते हैं. इनके अंदर निर्णय लेने की अच्छी क्षमता होती है. धार्मिक कार्यों में इनकी विशेष रुचि देखी जाती है. ये स्वतंत्र सोच वाले होते हैं. इन्हें अपना जीवन अपने तरीके से जीना पसंद आता है. वैसे तो ये क्रोध नहीं करते लेकिन जब ये एक बार गुस्से में आ जाते हैं तो फिर ये किसी की नहीं सुनतें.

इन्हें दूसरों की चापलूसी करना और चापलूसी करने वाले लोग बिल्कुल भी पंसद नहीं होते. ये अपने दम पर अपनी अलग पहचान बनाने में सफल होते हैं. इस मूलांक के लोगों में थोड़ा आलस्य भी देखा जाता है. इनके बारे में ऐसा कहा जाता है कि अगर ये लोग किसी काम में अपना शत प्रतिशत दे दें तो इन्हें सफलता मिलकर ही रहती है. ये करियर में बड़ी ही तेजी से आगे निकल जाते हैं. इन्हें खुद पर नियंत्रण करना अच्छे से आता है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: