Aaj Ka Panchang 22 July 2021: पंचांग के अनुसार 22 जुलाई 2021, गुरुवार को आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. इस दिन चंद्रमा धनु राशि में विराजमान है. गुरुवार के दिन मूल नक्षत्र रहेगा.

आज की पूजा (Aaj Ki Puja)जया पार्वती व्रत (Jaya Parvati Vrat Date)- इस पवित्र व्रत में देवी जया की विशेष पूजा की जाती है. इसीलिए इस व्रत को जया पार्वती व्रत कहा जाता है. देवी जया को पार्वती के विभिन्न रूपों में से एक माना गया है. इस व्रत को विधि पूर्वक रखने से मनचाहे वर की कामना पूर्ण होती है. इसके साथ ही सुहागिन स्त्रियां भी इस व्रत को रखती हैं. इस व्रत को रखने से दांपत्य जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है. आषाढ़ मास में इस व्रत को 5 दिनों तक मनाने की भी परंपरा है. यह व्रत शुक्ल त्रयोदशी से आरम्भ होता है और श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि पर समाप्त होता है.

जयापार्वती व्रत शुभ मुहूर्त (Jaya Parvati Vrat)22 जुलाई 2021, बृहस्पतिवारजयापार्वती प्रदोष पूजा मूहूर्त - 07:18 पी एम से 09:22 पी एमअवधि - 02 घण्टे 04 मिनट

22 जुलाई 2021 पंचांग (Panchang 22 July 2021)विक्रमी संवत्: 2078मास पूर्णिमांत: आषाढपक्ष: शुक्लदिन: गुरूवारतिथि: त्रयोदशी - 13:34:46 तकनक्षत्र: मूल - 16:25:36 तककरण: तैतिल - 13:34:46 तक, गर - 24:09:06 तकयोग: ब्रह्म - 16:10:30 तकसूर्योदय: 05:36:30 AMसूर्यास्त: 19:18:11 PMचन्द्रमा: धनु राशिद्रिक ऋतु: वर्षाराहुकाल: 14:10:03 से 15:52:45 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त - 11:59:57 से 12:54:43 तकदिशा शूल: दक्षिणअशुभ मुहूर्त का समय -दुष्टमुहूर्त: 10:10:23 से 11:05:10 तक, 15:39:04 से 16:33:50 तककुलिक: 10:10:23 से 11:05:10 तककालवेला / अर्द्धयाम: 17:28:37 से 18:23:24 तकयमघण्ट: 06:31:16 से 07:26:03 तककंटक: 15:39:04 से 16:33:50 तकयमगण्ड: 05:36:30 से 07:19:12 तकगुलिक काल: 09:01:55 से 10:44:37 तक

यह भी पढ़ें:Shani Dev: श्रवण नक्षत्र में शनि देव कर रहे हैं गोचर, करियर और बिजनेस पर दें ध्यान, इन 5 राशियों पर शनि की दृष्टि

आर्थिक राशिफल 22 जुलाई 2021: मेष, सिंह राशि वाले भूलकर भी न करें ये काम, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

Sawan 2021: सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई को है, पूजा करने से भगवान शिव होते हैं प्रसन्न