नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 19 अप्रैल (शुक्रवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. सफलता मिलेगी. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.
आज है जन्मदिन तो कैसा होगा साल?
- आने वाले 12 महीने अच्छे हैं. - नए काम हो सकते हैं. - आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे. -अप्रैल, मई, अगस्त, सितंबर में अहम काम कर सकते हैं. -लड़ाई झगड़े से बचें. -झूठी गवाही देने से बचें - विवाह सोच समझकर करें. - मंगलवार और शनिवार को उड़द की दाल, सरसो का तेल दान करें. - बेसन की मिठाई खिलाने से भी लाभ होगा. यह भी पढ़ें-Lok Sabha Election: दूसरे दौर में 67% मतदान, पुद्दुचेरी में सबसे ज्यादा 78 फीसदी मतदान
प्रधानमंत्री हो तो अखिलेश यादव या मायावती जैसा हो- शत्रुघ्न सिन्हा