WB Board 12th VOC Result 2021 (पश्चिम बंगाल बोर्ड हायर सेकेंडरी रिजल्ट 2021)

राज्य व्यावसायिक शिक्षा परिषद् (WB Board Higher Secondary Vocational रिजल्ट 2021): WB Board Higher Secondary Vocational की परीक्षा 12 मार्च 2020 से 27 मार्च 2020 के बीच हुई थी जिसके बाद कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया. देश में हुए लॉकडाउन के कारण राज्य व्यावसायिक शिक्षा परिषद् अभी कॉपियाँ चेक नहीं कर पाया है. WB Board कॉपियां चेक करने का काम कब शुरू करेगा और रिजल्ट कब घोषित होंगे इस लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है.


राज्य व्यावसायिक शिक्षा परिषद् (WB Board) Higher Secondary Vocational रिजल्ट 2021: राज्य व्यावसायिक शिक्षा परिषद् के द्वारा आयोजित Higher Secondary Vocational परीक्षा में इस साल लाखों स्टूडेंट सम्मिलित होने के लिए रजिस्टर हुए थे. राज्य व्यावसायिक शिक्षा परिषद् ने Higher Secondary Vocational की परीक्षा का आयोजन से शुरू भी कर दिया लेकिन इसी बीच देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया और WB Board कुछ विषयों की परीक्षा नहीं ले पाया. अब बाकि बचे विषयों की परीक्षा कब होगी और कॉपियां चेक कब हो पायेंगी इसे लेकर स्टूडेंट्स चिंतित हैं. आपको बता दें पिछले साल राज्य व्यावसायिक शिक्षा परिषद् ने कक्षा Higher Secondary Vocational की परीक्षा 12 फ़रवरी 2019 से 22 फरवरी 2019 के बीच कराई थी और परीक्षा का रिजल्ट 27 मई 2019 को घोषित किया गया था. एबीपी न्यूज़ की टीम छात्रों तक सबसे पहले रिजल्ट पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है.

राज्य व्यावसायिक शिक्षा परिषद् द्वारा कक्षा Higher Secondary Vocational के एग्जाम लॉकडाउन के पहले ही सफलतापूर्वक संपन्न करा लिये गए थे, लेकिन देश में घोषित लॉकडाउन के कारण बोर्ड अभी स्टूडेंट्स की कॉपियाँ चेक करने का काम नहीं हो पाया है. अब लॉकडाउन खुलते ही राज्य व्यावसायिक शिक्षा परिषद् सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करते हुए स्टूडेंट्स की कॉपियां करना चाहेगा जिससे जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित कर सके.

कैसे चेक करें पश्चिम बंगाल बोर्ड हायर सेकेंडरी वोकेशनल का रिजल्ट

  • इसके लिए पश्चिम बंगाल बोर्ड की वेबसाइट- wbresults.nic.in पर जाएं
  • यहां हायर सेकेंडरी वोकेशनल एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें

पश्चिम बंगाल बोर्ड हायर सेकेंडरी वोकेशनल रिजल्ट की तारीखें

बोर्ड का नामपरीक्षा का नामपरीक्षा शुरू होने की तारीखपरीक्षा खत्म होने की तारीखरिजल्ट की तारीख़
पश्चिम बंगाल बोर्डHigher Secondary Vocational   
पश्चिम बंगाल बोर्ड12th VOC12 फ़रवरी 201922 फरवरी 201927 मई 2019
पश्चिम बंगाल बोर्ड12th VOC27 मार्च 201811 अप्रैल 20188 जून 2018
पश्चिम बंगाल बोर्डHS Vocational15 मार्च 201729 मार्च 2017मई 2017
पश्चिम बंगाल बोर्डHigher Secondary Vocational15 फरवरी 201629 फरवरी 201616 मई 2016 at 10:30 AM
पश्चिम बंगाल बोर्ड12th VOC09/02/201522 फरवरी 201525 मई 2015 4:00 PM