wb10.abplive.com wbbse.wb.gov.in WB Madhyamik Results 2025 LIVE | पश्चिम बंगाल बोर्ड Madrasah रिजल्ट 2025

पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन बोर्ड (wb10.abplive.com wbbse.wb.gov.in WB Madhyamik Results 2022): WB Board Madrasah की परीक्षा 10 फरवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 के बीच हुई थी. WB Board जल्द ही रिजल्ट का ऐलान करेगा.


पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन बोर्ड (WB Board) Madrasah रिजल्ट 2022: पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन बोर्ड के द्वारा आयोजित Madrasah परीक्षा में इस साल लाखों स्टूडेंट सम्मिलित होने के लिए रजिस्टर हुए थे. पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन बोर्ड ने Madrasah की परीक्षा का आयोजन 10 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच किया था. इनके नतीजों का ऐलान जल्द ही कर दिया जाएगा. एबीपी न्यूज़ की टीम छात्रों तक सबसे पहले रिजल्ट पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है.

कैसे चेक करें पश्चिम बंगाल बोर्ड Madrasah का रिजल्ट

  • इसके लिए पश्चिम बंगाल बोर्ड की वेबसाइट- wbresults.nic.in पर जाएं
  • यहां Madrasah एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां एंटर करें
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें

पश्चिम बंगाल बोर्ड Madrasah रिजल्ट की तारीखें

बोर्ड का नामपरीक्षा का नामपरीक्षा शुरू होने की तारीखपरीक्षा खत्म होने की तारीखरिजल्ट की तारीख़
पश्चिम बंगाल बोर्डMadrasah10 फरवरी 202525 फरवरी 2025अभी घोषित नहीं