wb10.abplive.com wbbse.wb.gov.in WB Madhyamik Results 2022 LIVE | पश्चिम बंगाल बोर्ड Madrasah रिजल्ट 2022

पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन बोर्ड (wb10.abplive.com wbbse.wb.gov.in WB Madhyamik Results 2022): WB Board Madrasah की परीक्षा 18 फरवरी 2021 से 27 फरवरी 2021 के बीच हुई थी जिसके बाद कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया. देश में हुए लॉकडाउन के कारण पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन बोर्ड अभी कॉपियाँ चेक नहीं कर पाया है. WB Board कॉपियां चेक करने का काम कब शुरू करेगा और रिजल्ट कब घोषित होंगे इस लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है.


पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन बोर्ड (WB Board) Madrasah रिजल्ट 2022: पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन बोर्ड के द्वारा आयोजित Madrasah परीक्षा में इस साल लाखों स्टूडेंट सम्मिलित होने के लिए रजिस्टर हुए थे. पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन बोर्ड ने Madrasah की परीक्षा का आयोजन से शुरू भी कर दिया लेकिन इसी बीच देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया और WB Board कुछ विषयों की परीक्षा नहीं ले पाया. अब बाकि बचे विषयों की परीक्षा कब होगी और कॉपियां चेक कब हो पायेंगी इसे लेकर स्टूडेंट्स चिंतित हैं. आपको बता दें पिछले साल पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन बोर्ड ने कक्षा Madrasah की परीक्षा 12 फ़रवरी 2020 से 25 फरवरी 2021 के बीच कराई थी और परीक्षा का रिजल्ट 16 मई 2021 को घोषित किया गया था. एबीपी न्यूज़ की टीम छात्रों तक सबसे पहले रिजल्ट पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है.

पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन बोर्ड द्वारा कक्षा Madrasah के एग्जाम लॉकडाउन के पहले ही सफलतापूर्वक संपन्न करा लिये गए थे, लेकिन देश में घोषित लॉकडाउन के कारण बोर्ड अभी स्टूडेंट्स की कॉपियाँ चेक करने का काम नहीं हो पाया है. अब लॉकडाउन खुलते ही पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन बोर्ड सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करते हुए स्टूडेंट्स की कॉपियां करना चाहेगा जिससे जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित कर सके.

कैसे चेक करें पश्चिम बंगाल बोर्ड Madrasah का रिजल्ट

  • इसके लिए पश्चिम बंगाल बोर्ड की वेबसाइट- wbresults.nic.in पर जाएं
  • यहां Madrasah एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें

पश्चिम बंगाल बोर्ड Madrasah रिजल्ट की तारीखें

बोर्ड का नामपरीक्षा का नामपरीक्षा शुरू होने की तारीखपरीक्षा खत्म होने की तारीखरिजल्ट की तारीख़
पश्चिम बंगाल बोर्डMadrasah   
पश्चिम बंगाल बोर्डClass 10th12 फ़रवरी 201925 फरवरी 201916 मई 2019
पश्चिम बंगाल बोर्डClass 10th27 मार्च 201811 अप्रैल 20186 जून 2018
पश्चिम बंगाल बोर्ड10th22 फरवरी 20173 मार्च 2017मई 2017
पश्चिम बंगाल बोर्डMadrasah15 फरवरी 201627 फरवरी 201610 मई 2016 at 10:00 AM
पश्चिम बंगाल बोर्डClass 10th09/02/201522 फरवरी 201519 मई 2015 12:00 PM