Tamilnadu Board 12th Result 2020 (तमिलनाडु बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020) | TNBSE 12th Result Date, tnresults.nic.in 12th Result

तमिलनाडु माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Tamilnadu Board 12वीं रिजल्ट 2020): Tamilnadu Board द्वारा 12वीं की परीक्षा 2 मार्च 2020 से 24 मार्च 2020 के बीच होनी थी लेकिन लॉकडाउन के कारण कुछ विषयों की परीक्षा संपन्न नहीं हो पायीं. तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है जिसे स्टूडेंट्स http://tnresults.nic.in/cdprpt.htm पर देख सकते हैं.


तमिलनाडु माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Tamilnadu Board) 12वीं रिजल्ट 2020: तमिलनाडु माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित 12वीं परीक्षा में इस साल लाखों स्टूडेंट सम्मिलित हुए थे लेकिन उसके बाद कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन घोषित हो गया और Tamilnadu Board के स्टूडेंट्स की कापियाँ चेक नहीं हो पाईं.

तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है जिसे स्टूडेंट्स http://tnresults.nic.in/cdprpt.htm पर देख सकते हैं.

तमिलनाडु माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 12वीं के कुछ एग्जाम लॉकडाउन के कारण नहीं हो पाए हैं, अब तमिलनाडु माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पहली प्राथमिकता लॉकडाउन खुलते ही बाकि बचे हुए एग्जाम कराने की होगी. तमिलनाडु माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से अभी बचे हुए एग्जाम की तारीख और रिजल्ट को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. तमिलनाडु माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा एग्जाम की जानकारी पब्लिश करते ही उस जानकारी को तमिलनाडु माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रिजल्ट के इस पेज पर उपलब्ध करा दिया जायेगा.

स्टूडेंट के लिए 12वीं की परीक्षा का खास महत्व होता है. बोर्ड परीक्षा के बाद ही छात्र यह फैसला लेते हैं कि उन्हें भविष्य में किस चीज की पढ़ाई करनी है और वह क्या बनना चाहते हैं.

कैसे चेक करें तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

  • इसके लिए तमिलनाडु बोर्ड की वेबसाइट- tnresults.nic.in पर जाएं
  • यहां 12वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें

तमिलनाडु बोर्ड 12वीं रिजल्ट की तारीखें

बोर्ड का नामपरीक्षा का नामपरीक्षा शुरू होने की तारीखपरीक्षा खत्म होने की तारीखरिजल्ट की तारीख़
तमिलनाडु बोर्ड12वीं2 मार्च 202024 मार्च 2020 
तमिलनाडु बोर्ड12th1 मार्च 201919 मार्च 201919 अप्रैल 2019
तमिलनाडु बोर्ड12th1 मार्च 20186 अप्रैल 201816 मई 2018
तमिलनाडु बोर्डPlus Two2 मार्च 201731 मार्च 201712 मई 2017
तमिलनाडु बोर्ड12वीं4 मार्च 20161 अप्रैल 201617 मई 2016 at 10:30 AM
तमिलनाडु बोर्ड12th5 मार्च 201531 मार्च 20157 मई 2015 10:00 AM
बोर्ड रिजल्ट 2020
यू.पी. बोर्ड रिजल्टउत्तराखंड बोर्ड रिजल्टउड़ीसा बोर्ड रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड रिजल्टपंजाब बोर्ड रिजल्टछत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट
मप्र बोर्ड रिजल्टझारखंड बोर्ड रिजल्टगोवा बोर्ड रिजल्ट
तमिलनाडु बोर्ड रिजल्टपश्चिम बंगाल बोर्ड रिजल्टगुजरात बोर्ड रिजल्ट
कर्नाटक बोर्ड रिजल्टअसम बोर्ड रिजल्टमहाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश बोर्ड रिजल्टमेघालय बोर्ड रिजल्टएपी बोर्ड रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड रिजल्टनागालैंड बोर्ड रिजल्टटीएस बोर्ड रिजल्ट
बिहार बोर्ड रिजल्टमणिपुर बोर्ड रिजल्टकेरल बोर्ड रिजल्ट
हरियाणा बोर्ड रिजल्टत्रिपुरा बोर्ड रिजल्टएनआईओएस बोर्ड रिजल्ट
जे के बोर्ड रिजल्टमिजोरम बोर्ड रिजल्टCISCE बोर्ड रिजल्ट
10वीं रिजल्ट 2020
एपी बोर्ड SSC रिजल्टझारखंड बोर्ड 10th रिजल्टएनआईओएस बोर्ड 10th रिजल्ट
असम बोर्ड 10th रिजल्टजे के बोर्ड 10th रिजल्टउड़ीसा बोर्ड HSC रिजल्ट
बिहार बोर्ड 10th रिजल्टकर्नाटक बोर्ड SSLC रिजल्टपंजाब बोर्ड 10th रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड 10th रिजल्टकेरल बोर्ड SSLC रिजल्टराजस्थान बोर्ड 10th रिजल्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10th रिजल्टमहाराष्ट्र बोर्ड SSC रिजल्टतमिलनाडु बोर्ड 10th रिजल्ट
CISCE बोर्ड 10th रिजल्टमणिपुर बोर्ड HSLC रिजल्टत्रिपुरा बोर्ड Madhyamik रिजल्ट
गोवा बोर्ड SSC रिजल्टमेघालय बोर्ड SSLC रिजल्टटीएस बोर्ड 10th रिजल्ट
गुजरात बोर्ड SSC रिजल्टमिजोरम बोर्ड HSLC रिजल्टयू.पी. बोर्ड 10th रिजल्ट
हरियाणा बोर्ड 10th रिजल्टमप्र बोर्ड 10th रिजल्टउत्तराखंड बोर्ड 10th रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10th रिजल्टनागालैंड बोर्ड 10th रिजल्टपश्चिम बंगाल बोर्ड 10th रिजल्ट
12वीं रिजल्ट 2020
एपी बोर्ड इंटर रिजल्टझारखंड बोर्ड 12th रिजल्टउड़ीसा बोर्ड Plus Two रिजल्ट
असम बोर्ड 12th रिजल्टजे के बोर्ड 12th रिजल्टपंजाब बोर्ड 12th रिजल्ट
बिहार बोर्ड 12th रिजल्टकेरल बोर्ड Plus Two रिजल्टराजस्थान बोर्ड 12th रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड 12th रिजल्टमहाराष्ट्र बोर्ड HSC रिजल्टतमिलनाडु बोर्ड 12th रिजल्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड 12th रिजल्टमणिपुर बोर्ड HSE रिजल्टत्रिपुरा बोर्ड हायर सेकेंडरी रिजल्ट
गोवा बोर्ड HSSC रिजल्टमेघालय बोर्ड HSSLC रिजल्टटीएस बोर्ड इंटर रिजल्ट
गुजरात बोर्ड HSC रिजल्टमिजोरम बोर्ड HSSLC रिजल्टउत्तराखंड बोर्ड 12th रिजल्ट
हरियाणा बोर्ड 12th रिजल्टमप्र बोर्ड 12th रिजल्टयू.पी. बोर्ड 12th रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12th रिजल्टनागालैंड बोर्ड 12th रिजल्टपश्चिम बंगाल बोर्ड 12th रिजल्ट
ISC 12th रिजल्टएनआईओएस बोर्ड 12th रिजल्टकर्नाटक बोर्ड PUC 2ND YEAR रिजल्ट

तमिलनाडु बोर्ड 12th रिजल्ट, आपके हर सवाल का जवाब

तमिलनाडु बोर्ड 12th का रिजल्ट कब आयेगा?

रिजल्ट की तारीख को लेकर अभी तमिलनाडु बोर्ड द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है, लॉकडाउन खुलने के बाद ही तमिलनाडु बोर्ड इस पर कोई फैसला लेगा. Tamilnadu Board द्वारा 12th के रिजल्ट की तारीख की जानकारी पब्लिश करते ही उसे यहाँ उपलब्ध करा दिया जायेगा.

Tamilnadu Board 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें?

Tamilnadu Board का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर विजिट करना होगा, वहाँ आपको HSC (Class 10th) Examination Results -2020 या HSSC (Class 12th) Examination Results -2020 पर क्लिक करना होगा. बोर्ड की साइट पर रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर फिल करने पर आप अपना रिजल्ट चेक कर पायेंगे.

किसी सब्जेक्ट में फेल होने की स्थिति में सप्लीमेंट्री एग्जाम होंगे या नहीं?

अभी इस बारे में कोई जानकारी Tamilnadu Board द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गयी है, अभी तो स्टूडेंट्स की कॉपियाँ ही चेक नहीं हो पाईं हैं लेकिन Tamilnadu Board सप्लीमेंट्री के एग्जाम जरूर करना चाहेगा बहुत हद तक संभव है कि तमिलनाडु बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए ज्यादा समय न दे तो स्टूडेंट्स को चाहिए की अगर उन्हें किसी विषय में सप्लीमेंट्री आने का अंदेशा है तो उस विषय की पढाई अभी से शुरू कर दे.

कब तक दोबारा शुरू होगा मू्ल्यांकन कार्य

Tamil Nadu Board of Secondary Education (Tamilnadu Board) ने तमिलनाडु बोर्ड की कक्षा 12th की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को स्थगित कर दिया है। मूल्यांकन कार्य लॉकडाउन खुलने के बाद ही दोबारा शुरू होगा.

इन वेबसाइट्स पर मिलेगा रिजल्‍ट चेक करने का लिंक

तमिलनाडु बोर्ड के 12th के परिणाम Tamilnadu Board की आधिकारिक वेबसाइट्स dge.tn.gov.in और tnresults.nic.in के साथ ही कुछ मीडिया साइट्स पर चेक कर सकेंगे.

इस माह रिजल्‍ट जारी होना लग रहा है मुश्किल

पहले तय कार्यक्रम के अनुसार 10वीं की परीक्षा 24 मार्च 2020 को संपन्न हो जानी चाहिये थी जिसके बाद कॉपियों की चेकिंग का काम शुरू होनी थी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के बाद लॉकडाउन की अवधि बढ़कर अब 03 मई हो गई है। ऐसे में यह मुश्किल नज़र आ रहा है कि रिजल्‍ट अप्रैल माह में जारी किए जा सकें। हालांकि, बोर्ड ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की है

अफवाहों से गुमराह होने से बचें

तमिलनाडु बोर्ड द्वारा रिजल्ट की सही जानकारी तमिलनाडु बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.gov.in पर ही पब्लिश की जाएगी. अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए, सभी छात्रों और अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि वे केवल तमिलनाडु बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें जो बोर्ड कि वेबसाइट dge.tn.gov.in पर किए गए हैं। तमिलनाडु बोर्ड ने गलत खबर फैलाने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करने की चेतवानी दी है जिसके लिए बोर्ड लिखित सूचना भी जारी कर चुका है। छात्र केवल आधिकारिक वेबसाइट दी गई जानकारी पर ही भरोसा करें.

रिजल्‍ट के संबंध में किसी भी भ्रामक खबर से रहें सावधान

दरअसल, 12th की परीक्षा से जुडी भ्रामक ख़बरें कुछ वेबसाइट्स पर चल रही हैं, ऐसी खबरें छात्रों को कनफ्यूज और परेशान कर सकती हैं। इसलिए छात्र इन फर्जी खबरों से सावधान रहें.