MBOSE Meghalaya Board 12th Arts Result 2022 (मेघालय बोर्ड HSSLC Arts रिजल्ट 2022)

मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Meghalaya Board HSSLC Arts रिजल्ट 2022): Meghalaya Board द्वारा HSSLC Arts की परीक्षा 2 मार्च 2022 से 25 मार्च 2022 के बीच होनी थी लेकिन लॉकडाउन के कारण कुछ विषयों की परीक्षा संपन्न नहीं हो पायीं. लॉकडाउन खुलने के बाद अब मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन मुख्य विषयों की ही परीक्षायें करायेगा. किन विषयों की परीक्षायें होंगी और कब होंगी इसको लेकर अभी मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने कोई फैसला नहीं लिया है.

Meghalaya Board Result Dates

मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Meghalaya Board) HSSLC Arts रिजल्ट 2022: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के द्वारा आयोजित HSSLC Arts परीक्षा में इस साल लाखों स्टूडेंट सम्मिलित हुए थे लेकिन उसके बाद कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन घोषित हो गया और Meghalaya Board के स्टूडेंट्स की कापियाँ चेक नहीं हो पाईं. मेघालय बोर्ड द्वारा अभी कक्षा HSSLC Arts के रिजल्ट से जुडी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है लेकिन बहुत हद तक संभव है कि बोर्ड 3 मई के बाद कापियाँ चेक करने का काम शुरू करे. पिछले साल मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने कक्षा HSSLC Arts की परीक्षा 1 मार्च 2019 से 26 मार्च 2019 के बीच कराई थी और परीक्षा का रिजल्ट 8 मई 2019 को घोषित किया गया था. रिजल्ट के संबंध में बोर्ड की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. एबीपी न्यूज़ की टीम छात्रों तक सबसे पहले रिजल्ट पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है.

मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन कक्षा HSSLC Arts के कुछ एग्जाम लॉकडाउन के कारण नहीं हो पाए हैं, अब मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की पहली प्राथमिकता लॉकडाउन खुलते ही बाकि बचे हुए एग्जाम कराने की होगी. मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से अभी बचे हुए एग्जाम की तारीख और रिजल्ट को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के द्वारा एग्जाम की जानकारी पब्लिश करते ही उस जानकारी को मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन रिजल्ट के इस पेज पर उपलब्ध करा दिया जायेगा.

कैसे चेक करें मेघालय बोर्ड HSSLC Arts का रिजल्ट

  • इसके लिए मेघालय बोर्ड की वेबसाइट- megresults.nic.in पर जाएं
  • यहां HSSLC Arts एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें

मेघालय बोर्ड HSSLC Arts रिजल्ट की तारीखें

बोर्ड का नाम परीक्षा का नाम परीक्षा शुरू होने की तारीख परीक्षा खत्म होने की तारीख रिजल्ट की तारीख़
मेघालय बोर्ड HSSLC 2 मार्च 2020 25 मार्च 2020  
मेघालय बोर्ड 12th Arts 1 मार्च 2019 26 मार्च 2019 8 मई 2019
मेघालय बोर्ड 12th Arts 6 मार्च 2018 29 मार्च 2018 25 मई 2018
मेघालय बोर्ड 12th Arts 20 फरवरी 2017 20 मार्च 2017 31 मई 2017
मेघालय बोर्ड HSSLC Arts फरवरी 2016 मार्च 2016 2 जून 2016 at 11:00 AM
मेघालय बोर्ड 12th Arts 5 मार्च 2015 24 मार्च 2015 25 मई 2015 10:00 AM
Sponsored Links by Taboola