HP Board 10th Result 2022 (हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट) | hpbose.org Result 2022

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन (HP Board 10वीं रिजल्ट 2022): HP Board 10वीं की परीक्षा 5 मार्च 2022 से 19 मार्च 2022 के बीच हुई थी जिसके बाद कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया. देश में हुए लॉकडाउन के कारण हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन अभी कॉपियाँ चेक नहीं कर पाया है. HP Board कॉपियां चेक करने का काम कब शुरू करेगा और रिजल्ट कब घोषित होंगे इस लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है.


हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन (HP Board) 10वीं रिजल्ट 2022: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन के द्वारा आयोजित 10वीं परीक्षा में इस साल लाखों स्टूडेंट सम्मिलित होने के लिए रजिस्टर हुए थे. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन ने 10वीं की परीक्षा का आयोजन 5 मार्च 2020 से शुरू भी कर दिया लेकिन इसी बीच देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया और HP Board कुछ विषयों की परीक्षा नहीं ले पाया. अब बाकि बचे विषयों की परीक्षा कब होगी और कॉपियां चेक कब हो पायेंगी इसे लेकर स्टूडेंट्स चिंतित हैं. आपको बता दें पिछले साल हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन ने कक्षा 10वीं की परीक्षा 7 मार्च 2019 से 20 मार्च 2019 के बीच कराई थी और परीक्षा का रिजल्ट 29 अप्रैल 2019 को घोषित किया गया था. एबीपी न्यूज़ की टीम छात्रों तक सबसे पहले रिजल्ट पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है.

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन द्वारा कक्षा 10वीं के एग्जाम लॉकडाउन के पहले ही सफलतापूर्वक संपन्न करा लिये गए थे, लेकिन देश में घोषित लॉकडाउन के कारण बोर्ड अभी स्टूडेंट्स की कॉपियाँ चेक करने का काम नहीं हो पाया है. अब लॉकडाउन खुलते ही हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करते हुए स्टूडेंट्स की कॉपियां करना चाहेगा जिससे जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित कर सके.

स्टूडेंट के लिए 10वीं की परीक्षा का खास महत्व होता है. बोर्ड परीक्षा के बाद ही छात्र यह फैसला लेते हैं कि उन्हें भविष्य में किस चीज की पढ़ाई करनी है और वह क्या बनना चाहते हैं.

हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर जाकर चेक कर पायेंगे

कैसे चेक करें हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

  • इसके लिए हिमाचल प्रदेश बोर्ड की वेबसाइट- hpbose.org/result.aspx पर जाएं
  • यहां 10वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें

हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट की तारीखें

बोर्ड का नामपरीक्षा का नामपरीक्षा शुरू होने की तारीखपरीक्षा खत्म होने की तारीखरिजल्ट की तारीख़
हिमाचल प्रदेश बोर्ड10वीं5 मार्च 202019 मार्च 2020 
हिमाचल प्रदेश बोर्ड10th7 मार्च 201920 मार्च 201929 अप्रैल 2019
हिमाचल प्रदेश बोर्ड10th7 मार्च 201820 मार्च 20183 मई 2018
हिमाचल प्रदेश बोर्डMatric10 मार्च 201723 मार्च 20179 मई 2017
हिमाचल प्रदेश बोर्ड10वीं5 मार्च 201619 मार्च 201612 मई 2016 at 4:00 PM
हिमाचल प्रदेश बोर्ड10th10 मार्च 201523 मार्च 201518 मई 2015 1:30 PM
बोर्ड रिजल्ट 2020
यू.पी. बोर्ड रिजल्टउत्तराखंड बोर्ड रिजल्टउड़ीसा बोर्ड रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड रिजल्टपंजाब बोर्ड रिजल्टछत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट
मप्र बोर्ड रिजल्टझारखंड बोर्ड रिजल्टगोवा बोर्ड रिजल्ट
तमिलनाडु बोर्ड रिजल्टपश्चिम बंगाल बोर्ड रिजल्टगुजरात बोर्ड रिजल्ट
कर्नाटक बोर्ड रिजल्टअसम बोर्ड रिजल्टमहाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश बोर्ड रिजल्टमेघालय बोर्ड रिजल्टएपी बोर्ड रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड रिजल्टनागालैंड बोर्ड रिजल्टटीएस बोर्ड रिजल्ट
बिहार बोर्ड रिजल्टमणिपुर बोर्ड रिजल्टकेरल बोर्ड रिजल्ट
हरियाणा बोर्ड रिजल्टत्रिपुरा बोर्ड रिजल्टएनआईओएस बोर्ड रिजल्ट
जे के बोर्ड रिजल्टमिजोरम बोर्ड रिजल्टCISCE बोर्ड रिजल्ट
10वीं रिजल्ट 2020
एपी बोर्ड SSC रिजल्टझारखंड बोर्ड 10th रिजल्टएनआईओएस बोर्ड 10th रिजल्ट
असम बोर्ड 10th रिजल्टजे के बोर्ड 10th रिजल्टउड़ीसा बोर्ड HSC रिजल्ट
बिहार बोर्ड 10th रिजल्टकर्नाटक बोर्ड SSLC रिजल्टपंजाब बोर्ड 10th रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड 10th रिजल्टकेरल बोर्ड SSLC रिजल्टराजस्थान बोर्ड 10th रिजल्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10th रिजल्टमहाराष्ट्र बोर्ड SSC रिजल्टतमिलनाडु बोर्ड 10th रिजल्ट
CISCE बोर्ड 10th रिजल्टमणिपुर बोर्ड HSLC रिजल्टत्रिपुरा बोर्ड Madhyamik रिजल्ट
गोवा बोर्ड SSC रिजल्टमेघालय बोर्ड SSLC रिजल्टटीएस बोर्ड 10th रिजल्ट
गुजरात बोर्ड SSC रिजल्टमिजोरम बोर्ड HSLC रिजल्टयू.पी. बोर्ड 10th रिजल्ट
हरियाणा बोर्ड 10th रिजल्टमप्र बोर्ड 10th रिजल्टउत्तराखंड बोर्ड 10th रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10th रिजल्टनागालैंड बोर्ड 10th रिजल्टपश्चिम बंगाल बोर्ड 10th रिजल्ट
12वीं रिजल्ट 2020
एपी बोर्ड इंटर रिजल्टझारखंड बोर्ड 12th रिजल्टउड़ीसा बोर्ड Plus Two रिजल्ट
असम बोर्ड 12th रिजल्टजे के बोर्ड 12th रिजल्टपंजाब बोर्ड 12th रिजल्ट
बिहार बोर्ड 12th रिजल्टकेरल बोर्ड Plus Two रिजल्टराजस्थान बोर्ड 12th रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड 12th रिजल्टमहाराष्ट्र बोर्ड HSC रिजल्टतमिलनाडु बोर्ड 12th रिजल्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड 12th रिजल्टमणिपुर बोर्ड HSE रिजल्टत्रिपुरा बोर्ड हायर सेकेंडरी रिजल्ट
गोवा बोर्ड HSSC रिजल्टमेघालय बोर्ड HSSLC रिजल्टटीएस बोर्ड इंटर रिजल्ट
गुजरात बोर्ड HSC रिजल्टमिजोरम बोर्ड HSSLC रिजल्टउत्तराखंड बोर्ड 12th रिजल्ट
हरियाणा बोर्ड 12th रिजल्टमप्र बोर्ड 12th रिजल्टयू.पी. बोर्ड 12th रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12th रिजल्टनागालैंड बोर्ड 12th रिजल्टपश्चिम बंगाल बोर्ड 12th रिजल्ट
ISC 12th रिजल्टएनआईओएस बोर्ड 12th रिजल्टकर्नाटक बोर्ड PUC 2ND YEAR रिजल्ट

HP बोर्ड 10th रिजल्ट, आपके हर सवाल का जवाब

हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10th का रिजल्ट कब आयेगा?

रिजल्ट की तारीख को लेकर अभी हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है, लॉकडाउन खुलने के बाद ही हिमाचल प्रदेश बोर्ड इस पर कोई फैसला लेगा. HP Board द्वारा 10th के रिजल्ट की तारीख की जानकारी पब्लिश करते ही उसे यहाँ उपलब्ध करा दिया जायेगा.

बाकी बचे पेपर होंगे या नहीं?

हिमाचल प्रदेश बोर्ड अब केवल मुख्य विषयों की परीक्षा लेने पर विचार कर रहा है बाकि बचे विषयों की परीक्षा अब नहीं होगी. हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा मुख्य विषयों की परीक्षा भी सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करते हुए ही ली जाएगी. हिमाचल प्रदेश बोर्ड किन विषय की परीक्षा लेगा इसे लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है.

HP Board 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें?

HP Board का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org/result.aspx पर विजिट करना होगा, वहाँ आपको HSC (Class 10th) Examination Results -2020 या HSSC (Class 12th) Examination Results -2020 पर क्लिक करना होगा. बोर्ड की साइट पर रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर फिल करने पर आप अपना रिजल्ट चेक कर पायेंगे.

किसी सब्जेक्ट में फेल होने की स्थिति में सप्लीमेंट्री एग्जाम होंगे या नहीं?

अभी इस बारे में कोई जानकारी HP Board द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गयी है, अभी तो स्टूडेंट्स की कॉपियाँ ही चेक नहीं हो पाईं हैं लेकिन HP Board सप्लीमेंट्री के एग्जाम जरूर करना चाहेगा बहुत हद तक संभव है कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए ज्यादा समय न दे तो स्टूडेंट्स को चाहिए की अगर उन्हें किसी विषय में सप्लीमेंट्री आने का अंदेशा है तो उस विषय की पढाई अभी से शुरू कर दे.

क्या बाकि बचे एग्जाम ऑनलाइन हो सकते हैं?

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है लेकिन HP Board चाहेगा की बाकि बचे एग्जाम भी एग्जाम सेन्टर पर ही कराये जायें जिससे हर एक स्टूडेंट परीक्षा में भाग ले सके.

कब तक दोबारा शुरू होगा मू्ल्यांकन कार्य

Himachal Pradesh Board of School Education (HP Board) ने हिमाचल प्रदेश बोर्ड की कक्षा 10th की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को स्थगित कर दिया है। मूल्यांकन कार्य लॉकडाउन खुलने के बाद ही दोबारा शुरू होगा.

इन वेबसाइट्स पर मिलेगा रिजल्‍ट चेक करने का लिंक

हिमाचल प्रदेश बोर्ड के 10th के परिणाम HP Board की आधिकारिक वेबसाइट्स hpbose.org और hpbose.org/result.aspx के साथ ही कुछ मीडिया साइट्स पर चेक कर सकेंगे.

इस माह रिजल्‍ट जारी होना लग रहा है मुश्किल

पहले तय कार्यक्रम के अनुसार 10वीं की परीक्षा 19 मार्च 2020 को संपन्न हो जानी चाहिये थी जिसके बाद कॉपियों की चेकिंग का काम शुरू होनी थी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के बाद लॉकडाउन की अवधि बढ़कर अब 03 मई हो गई है। ऐसे में यह मुश्किल नज़र आ रहा है कि रिजल्‍ट अप्रैल माह में जारी किए जा सकें। हालांकि, बोर्ड ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की है

अफवाहों से गुमराह होने से बचें

हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा रिजल्ट की सही जानकारी हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर ही पब्लिश की जाएगी. अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए, सभी छात्रों और अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि वे केवल हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें जो बोर्ड कि वेबसाइट hpbose.org पर किए गए हैं। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने गलत खबर फैलाने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करने की चेतवानी दी है जिसके लिए बोर्ड लिखित सूचना भी जारी कर चुका है। छात्र केवल आधिकारिक वेबसाइट दी गई जानकारी पर ही भरोसा करें.

रिजल्‍ट के संबंध में किसी भी भ्रामक खबर से रहें सावधान

दरअसल, 10th की परीक्षा से जुडी भ्रामक ख़बरें कुछ वेबसाइट्स पर चल रही हैं, ऐसी खबरें छात्रों को कनफ्यूज और परेशान कर सकती हैं। इसलिए छात्र इन फर्जी खबरों से सावधान रहें.