Wheat Procurement In India: देश में गेहूं कटाई तेज हो गई है तो वहीं, केंद्र सरकार की एजेंसियां अलग अलग राज्यों में गेहूं की खरीद कर रही हैं. गेहूं खरीद का पूरा आंकड़ा केंद्र और राज्य सरकार के स्तर से जुटाया जा रहा है. वहीं, अब जो देश भर से गेहूं के आंकड़ें सामने आ रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार को खासी राहत दी है. पिछले साल के सापेक्ष देखें तो इस साल गेहूं खरीद में रिकॉर्ड बनता दिख रहा है. राज्यों में गेहूं खरीद ने पिछले साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 


देश में 195 लाख टन हुई गेहूं खरीद


केंद्र सरकार की ओर से आए आंकड़ों के अनुसार, गेहूं का मार्केटिंग ईयर अप्रैल से शुरू हो गया है. एजेंसियां देश भर में 195 लाख टन गेहूं खरीद चुकी है. गेहूं खरीद को लेकर एक सरकारी भी सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि रबी मार्केटिंग सीजन 2023-24 में गेहूं की खरीद रबी मार्केटिंग सेशन 2022-23 की कुल खरीद के स्तर को पार कर चुकी है. 


पिछले साल 188 लाख टन हुई थी गेहूं खरीद


पिछले साल रबी मार्केटिंग सीजन 2022-23 में गेहूं की खरीद 188 लाख टन हुई थी. कम गेहूं खरीद होने से खुद केंद्र सरकार परेशान हो गई. हालांकि खरीद कम होने के पीछे वजह लू मानी गई थीं. लेकिन इस सीजन में अभी तक 195 लाख टन गेहूं खरीद होने से केंद्र सरकार खुश है. 14.96 लाख किसानों के खाते में 41,148 करोड़ रुपये की धनराशि भेजी जा चुकी है. 


इन 3 राज्यों में अधिक हुई खरीदारी


देश के अलग अलग राज्योें में गेहूं खरीद का आंकड़ा जुटाया जा रहा है. आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में 89.79 लाख टन, हरियाणा में 54.26 लाख टन और मध्य प्रदेश में 49.47 लाख टन गेहूं खरीद की जा चुकी है. केंद्र सरकार के अधिकारियोें का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से शर्ताें में दी गई ढील का असर भी गेहूं खरीद पर देखने को मिला है. इससे गेहूं खरीद बढ़ी है. 


ये भी पढ़ें: 10% किसान, 90% सरकार करेगी खर्च, इस राज्य में किसान भाई ये बिजनेस कर लें, होगा लाखों का मुनाफा