Lumpy Disease: लंपी वायरस ने देश में जमकर कहर बरपाया हजारों की संख्या में पशुओं की जान जा चुकी है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत अन्य स्टेट में लंपी वायरस के मामले देखने को मिले. राजस्थान में 15 लाख से अधिक पशु वायरस की गिरफ्त में रहे. उधर वैक्सीनेशन के मामले में यूपी सरकार ने दावा किया कि अब तक यहां एक करोड़ पशुओं का वैक्सीनेशन किया जा चुका है.


7 डिस्ट्रिक्ट में 100% वैक्सिनेशन


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 7 जिलों में 100 परसेंट गोवंशों का वैक्सीनेशन हो चुका है, जबकि 22 जिलों में 80 परसेंट से अधिक गोवंश को टीका लगाया जा चुका है. अन्य जो भी जिले बचे हैं, उनमें वैक्सीनेशन अभियान तेज करने के निर्देश दिए गए हैं. शासन स्तर से वैक्सीनेशन अभियान पर नजर रखी जा रही है. 


टीकाकरण में UP नंबर 1


लंपी वैक्सीनेशन अभियान से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि पिछले 40 दिनों में एक करोड़ से अधिक पशुओं को टीका लगाकर उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट ने कीर्तिमान रचा है. स्टेट देश में पहले नंबर पर है. गुजरात में 68 लाख पशुओं को टीका लगाया जा चुका है. टीकाकरण में गुजरात दूसरे नंबर पर है. वहीं आगरा, मेरठ, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज और झांसी में Bolus और आयोडीन ट्यूब के बांटने के निर्देश पशुपालकों को दिए हैं.


31 तक सभी पशुओं को लगेगी वैक्सीन


यूपी सरकार के रिकॉर्ड के मुताबिक स्टेट में 76,513 गोवंश वायरस इनफेक्टेड हुए हैं, जबकि इनमें से 56,054 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. गोवंश का रिकवरी वेट 73% है. शासन से साफ निर्देश है कि गोवंश के इंफेक्शन और मौत होने की सूचना तुरंत हेडक्वार्टर दी जाए और 31 अक्टूबर तक वैक्सीनेशन अभियान को हर हाल में कंप्लीट कर लिया जाए.


ये भी पढ़ें


Stubble Purchasing: हरियाणा में पराली से किसानों की हो रही बंपर कमाई, दो साल में अकेले जिले के किसानों को मिल गए इतने करोड़


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.