Agri Machinery Scheme: भविष्य में खेती-किसानी का स्वरूप बिल्कुल ही बदल जाएगा, क्योंकि आज किसान बहुत ज्यादा रुचि लेते हुए आधुनिक तकनीकों और मशीनों का इस्तेमाल कर रहे हैं. कभी ये मशीन और तकनीक इतनी महंगी होती थी किइन्हें खरीदना हर किसान के बस में नहीं होता था, लेकिन आज किसान चाहें तो इन इनपुट्स को घर ला सकते हैं. इसके अलावा कस्टम हायरिंग सेंटर्स से भी ये मशीनें किराए पर ली जा सकती हैं. इन दिनों कई राज्य सरकारें किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवा रही हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अपने नए साल के कृषि बजट में विभिन्न कैटेगरी के कृषि यंत्रों को सब्सिडी पर उपलब्ध करवाने की घोषणा की है. 


इन कृषि यंत्रों पर मिलेगा अनुदान


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी के किसानों को खेत की तैयारी से लेकर फसल कटाई वाली मशीनें 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं. इन मशीनों में जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, सुपर सीडर, हैप्पी सीडर, सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम, पैडी स्ट्रॉ चॉपर, श्रेडर, श्रव मास्टर, मल्चर, हाइड्रोलिक प्लाऊ, क्रॉप रीपर,रोटरी स्लेशर, स्ट्रॉ रेक, बेलिंग मशीन और रीपर कम बाइंडर आदि शामिल हैं.


कहां करें आवेदन


यदि आप भी उत्तर प्रदेश के किसान हैं और कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं तो डायरेक्ट यूपी कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.  www.upagriculture.com के होम पेज पर अनुदान पर कृषि यंत्रों की बुकिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद कृषि यंत्रों की खरीद से पहले टोकन राशि जमा करनी होगी. टोकन प्राप्त करने के 30 दिन के अंदर किसान को अधिकृत विक्रेता से कृषि यंत्र खरीदना होगा और इसका बिल कृषि विभाग की वेबसाइट पर सब्मिट करना है. कृषि यंत्र के बिल का वेरिफिकेशन होते ही अनुदान की रकम किसान के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.


जानकारी के लिए बता दें कि यूपी सरकार ने पिछले साल 2023-24 के बजट में भी कृषि यंत्रों पर अनुदान देने की घोषणा की थी, लेकिन निर्धारित लक्ष्य पूरा होने के चलते इस साल भी योजना को जारी रखा गया है. रिपोर्ट्स की मानें को फसल अवशेष प्रबंधन और भूसा बनाने वाली मशीनों की खरीद पर प्राथमिकता से अनुदान देने की योजना है.


यह भी पढ़ें:- पांच सितारा होटलों में बढ़ रही इन विदेशी सब्जियों की डिमांड...अभी कर देंगे बुवाई तो फायदे में रहेंगे किसान!